महाराष्ट्र में संकटमोचक बनेंगे नितिन गडकरी, संघ प्रमुख मोहन भागवत से करेंगे मुलाकात

विकास सिंह
गुरुवार, 7 नवंबर 2019 (11:38 IST)
महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर अब आखिरी दौर के दांवपेच की लड़ाई शुरु हो गई है। 9 नवंबर से पहले नई सरकार बनाने के डेडलाइन को देखते हुए अब अंतिम दौर की सियासी रस्साकशी तेज हो गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल और वित्तमंत्री सुधीर मुंगतीवार राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी से मुलाकात कर रहे हैं। मुलाकात में भाजपा नेता राज्य में मौजूदा सियासी संकट औऱ पार्टी के आगे की रणनीति से राज्यपाल को अवगत कराएंगे।

इस बीच बदलते सियासी घटनाक्रम के बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अपने पहले से तय सभी कार्यक्रम निरस्त कर नागपुर जा रहे हैं और शाम को नागपुर में संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात कर सरकार के गठन को लेकर बने गतिरोध को सुलझाने की कोशिश करेंगे। इस बीच खबर यह भी है कि भाजपा मुख्यमंत्री पद के लिए नितिन गडकरी का नाम आगे कर शिवसेना को मनाने की कोशिश कर सकती है इसलिए अब एक बार फिर सबकी निगाहें नागपुर की ओर लग गई हैं।

सरकार गठन में केवल 48 घंटे का समय बचने के बाद अब सूबे में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। ऐसे में इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि भाजपा राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है। महाराष्ट्र के सियासत के जानकार बताते हैं कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के बाद सरकार के गठन को लेकर माथापच्ची होना कोई नई बात नहीं है लेकिन इस बार गठबंधन में चुनाव लड़ी शिवसेना और भाजपा के बीच जिस तरह मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान मची हुई है उसमें अब कोई भी दल पहले झुकने को तैयार नहीं है।

शिवसेना का ही होगा मुख्यमंत्री : महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर आरपार की लड़ाई आखिरी दौर में भी जारी है। शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने फिर साफ कर दिया है कि मुख्यमंत्री तो शिवसेना का ही बनेगा। संजय राउत ने शिवसेना विधायक दल में टूट की खबरों को खारिज करते हुए कहा, शिवेसना के विधायक पूरी तरह एकजुट हैं।

राउत ने कहा कि ऐसी अफवाह उड़ाने वाले अपने विधायकों के बारे में चिंता करें। वहीं आज पार्टी सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने पार्टी विधायक दल की एक बैठक बुलाई है, जिसमें पार्टी की अगली रणनीति और मौजूदा सियासी हालातों पर चर्चा होगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

बांग्लादेश में कसा चिन्मय कृष्ण दास पर शिकंजा, बैंक खाते से लेन-देन पर रोक

ऑडिट में खुलासा, BMW जैसी महंगी कारों के मालिक ले रहे सामाजिक पेंशन योजना का लाभ

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

सागर में भाजपा विधायक की बेटी से मारपीट, जान से मारने की दी धमकी

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के जर्मनी दौरे से निवेश का नया अध्याय प्रारंभ, एसीईडीएस को भोपाल में भूमि आवंटन पत्र जारी किया

अगला लेख