हर दिन 40 किमी सड़क बनाने का लक्ष्य अब दूर नहीं : गडकरी

Webdunia
मंगलवार, 3 अप्रैल 2018 (17:57 IST)
नई दिल्ली। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि वर्ष 2017-18 के दौरान पिछले पांच साल में सर्वाधिक सड़कें बनीं हैं और जिस गति से यह कार्य चल रहा है उसे देखते हुए प्रतिदिन 40 किलोमीटर सड़क निर्माण का लक्ष्य इसी साल हासिल कर लिया जाएगा।


गडकरी ने कहा कि 2017-18 के दौरान 17055 किमी सड़कों के निर्माण का ठेका दिया गया और 9829 किमी सड़कें बनकर तैयार हुई हैं। पिछले पांच साल में इस अवधि में सबसे ज्यादा सड़कों के निर्माण का काम पूरा हुआ है। इससे पहले 2016-17 में 8231 किमी, 2015-16 में 6061 किमी, 2014-15 में 4410 किमी तथा 2013-14 में 4260 किमी सड़कों का निर्माण कार्य पूरा किया गया।

उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य हर दिन 40 किमी सड़कों का निर्माण करना है और इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए गुणवत्ता के साथ काम की गति बढ़ाई जा रही है। उनका कहना था कि अब तक 27 किमी सड़क का निर्माण प्रति दिन किया जा रहा है और 40 किमी निर्माण का लक्ष्य इसी साल हासिल कर लिया जाएगा।

एक सवाल पर उन्होंने कहा कि 2014 में जब उन्होंने इस मंत्रालय का कार्यभार संभाला था उस समय रोज 11 किमी सड़कों का निर्माण किया जा रहा था। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सड़क निर्माण लेन के मानक को अगले साल से अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अब तक एक राजमार्ग पर यदि आठ लेन की सड़क 100 मीटर तक बनती है तो सभी आठ लेनों के निर्माण कार्य को सिर्फ 100 मीटर सड़क निर्माण ही गिना जाता था, जबकि अंतरराष्ट्रीय मानक में इसे 800 मीटर माना जाता है। उन्होंने कहा कि हमारे यहां लेन 3.5 मीटर की होती है, जबकि अमेरिका में 3.7 मीटर, यूरोपीय देशों में 2.75 से 3.25 मीटर तथा जर्मनी में 3.5 मीटर है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

पश्चिम बंगाल : चुनाव बाद हिंसा केस में TMC नेताओं के यहां छापेमारी, CBI को 6 आरोपियों की तलाश

एक गुंडे के दबाव में झुकी आप, अब मेरे चरित्र उठाए जा रहे हैं सवाल

अरविंद केजरीवाल का दावा, अगर BJP चुनाव जीती तो शरद पवार और उद्धव ठाकरे को जेल भेज देगी

दिल्ली में कन्हैया कुमार को जड़ा थप्‍पड़, माला पहनाने आया था युवक

दिल्ली का नजफगढ़ देश सबसे गर्म स्थान, पारा 47 डिग्री के पार

अगला लेख