हर दिन 40 किमी सड़क बनाने का लक्ष्य अब दूर नहीं : गडकरी

Webdunia
मंगलवार, 3 अप्रैल 2018 (17:57 IST)
नई दिल्ली। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि वर्ष 2017-18 के दौरान पिछले पांच साल में सर्वाधिक सड़कें बनीं हैं और जिस गति से यह कार्य चल रहा है उसे देखते हुए प्रतिदिन 40 किलोमीटर सड़क निर्माण का लक्ष्य इसी साल हासिल कर लिया जाएगा।


गडकरी ने कहा कि 2017-18 के दौरान 17055 किमी सड़कों के निर्माण का ठेका दिया गया और 9829 किमी सड़कें बनकर तैयार हुई हैं। पिछले पांच साल में इस अवधि में सबसे ज्यादा सड़कों के निर्माण का काम पूरा हुआ है। इससे पहले 2016-17 में 8231 किमी, 2015-16 में 6061 किमी, 2014-15 में 4410 किमी तथा 2013-14 में 4260 किमी सड़कों का निर्माण कार्य पूरा किया गया।

उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य हर दिन 40 किमी सड़कों का निर्माण करना है और इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए गुणवत्ता के साथ काम की गति बढ़ाई जा रही है। उनका कहना था कि अब तक 27 किमी सड़क का निर्माण प्रति दिन किया जा रहा है और 40 किमी निर्माण का लक्ष्य इसी साल हासिल कर लिया जाएगा।

एक सवाल पर उन्होंने कहा कि 2014 में जब उन्होंने इस मंत्रालय का कार्यभार संभाला था उस समय रोज 11 किमी सड़कों का निर्माण किया जा रहा था। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सड़क निर्माण लेन के मानक को अगले साल से अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अब तक एक राजमार्ग पर यदि आठ लेन की सड़क 100 मीटर तक बनती है तो सभी आठ लेनों के निर्माण कार्य को सिर्फ 100 मीटर सड़क निर्माण ही गिना जाता था, जबकि अंतरराष्ट्रीय मानक में इसे 800 मीटर माना जाता है। उन्होंने कहा कि हमारे यहां लेन 3.5 मीटर की होती है, जबकि अमेरिका में 3.7 मीटर, यूरोपीय देशों में 2.75 से 3.25 मीटर तथा जर्मनी में 3.5 मीटर है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बैकों के सर्वर डाउन होने से UPI Payment में देरी से ग्राहक परेशान, सोशल मीडिया पर शिकायतों का अंबार

पुराने भोपाल से हिंदुओं के पलायन का RSS का दावा सियासत या फिर मजबूरी?

ATM, UPI, GST से लेकर बैंक जमा तक 1 अप्रैल से होंगे 10 बदलाव, आपकी जेब पर क्या होगा असर

राणा सांगा को गद्दार कहने वाले सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हमला

RAW पर प्रतिबंध की मांग, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, अमेरिकी संस्थान ने उगला जहर तो भारत ने लगाई लताड़

सभी देखें

नवीनतम

कुणाल कामरा ने टी-सीरीज पर साधा निशाना, लगाया यह आरोप...

राणा सांगा विवाद पर अखिलेश यादव का यू टर्न, BJP पर बरसे, बयान देने वाले रामजी लाल सुमन के घर पर हमला

क्‍या भारत-चीन संबंध होंगे बेहतर, LAC को लेकर हुई समीक्षा बैठक

किसानों को धोखा देने से किसी का भला नहीं होगा : निर्मला सीतारमण

LIVE: भूकंप के झटकों से कांपा पड़ोसी देश नेपाल

अगला लेख