Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नितिन गडकरी का बड़ा बयान, जो घर नहीं संभाल सकता, वह देश क्या संभालेगा...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Nitin Gadkari
, सोमवार, 4 फ़रवरी 2019 (11:51 IST)
भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि पार्टी कार्यकर्ताओं को पहले अपनी घरेलू जिम्मेदारियां पूरी करनी चाहिए। गडकरी ने कहा कि जो घर नहीं संभाल सकता, वह देश नहीं संभाल सकता।


गडकरी भाजपा की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के पूर्व कार्यकर्ताओं के एक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मैं कई लोगों से मिला हूं जिन्होंने कहा है कि वे भाजपा और देश के लिए अपना जीवन समर्पित करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि मैं ऐसे लोगों से पूछता हूं, आप क्या कर रहे हैं और आपके परिवार में और कौन लोग हैं। वे बताते हैं कि उन्होंने अपनी दुकान बंद कर दी है क्योंकि वह ठीक से नहीं चल रही थी। उनके घर में पत्नी और बच्चे हैं।

गडकरी ने कहा कि मैं उनसे कहता हूं कि पहले वे अपने घर की देखभाल करें, क्योंकि जो अपना घर नहीं संभाल सकता, वह देश नहीं संभाल सकता। ऐसे में पहले अपना घर संभालें। अपने बच्चों और संपत्ति की देखभाल करने के बाद पार्टी और देश के लिए काम करें। (एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईएसएल के पांचवे सीजन के मैच में एटीके ने जमशेदपुर को 2-1 से पटका