Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

BJP सांसद ने लोकसभा में कहा, बिहार फिर मुख्‍यमंत्री बनेंगे नीतीश कुमार

बिहार में हर वर्ष 275 किलोमीटर रेल लाइन बिछाई जा रही है। 2014 से अब तक बिहार में 1832 किलोमीटर नई रेल लाइन बिछाई गई हैं, जो मलेशिया जैसे देश के पूरे रेल नेटवर्क के बराबर हैं।

Advertiesment
हमें फॉलो करें BJP सांसद ने लोकसभा में कहा, बिहार फिर मुख्‍यमंत्री बनेंगे नीतीश कुमार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , सोमवार, 17 मार्च 2025 (15:19 IST)
Nitish Kumar News: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद जनार्दन सिग्रीवाल (Janardan Sigriwal) ने सोमवार को अपने राज्य बिहार समेत देश में रेल मंत्रालय द्वारा किए गए विभिन्न कार्यों का उल्लेख करते हुए दावा किया कि इस साल के अंत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में फिर से राजग सरकार बनेगी।
 
बिहार के महाराजगंज से भाजपा सदस्य सिग्रीवाल लोकसभा में 'वर्ष 2025-26 के लिए रेल मंत्रालय के नियंत्रणाधीन अनुदानों की मांगों' पर चर्चा में हिस्सा ले रहे थे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में रेलवे के क्षेत्र में हुए कार्यों को गिनाते हुए दावा किया कि आजादी के बाद देश में इस क्षेत्र में इतना काम नहीं हुआ जितना पिछले 10 साल में हुआ है।ALSO READ: Tejapratap Yadav : तेज प्रताप ने पुलिसकर्मी से करवाया डांस, गर्माई बिहार की सियासत
 
1000 आरओबी और आरयूबी का निर्माण होगा : सिग्रीवाल ने वर्ष 2025-26 के बजट का उल्लेख करते हुए कहा कि रेलवे के लिए इसमें अब तक का सबसे अधिक आवंटन किया गया है और देश में नए रेल मार्गों का तेजी से विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि रेलवे में कनेक्टिविटी बढ़ाने के साथ ही सुरक्षा बढ़ाने के लिए 1000 आरओबी और आरयूबी का निर्माण अगले वित्त वर्ष में किया जाएगा।
 
सिग्रीवाल ने कहा कि रेलवे ने पिछले 10 साल में देश में रेल सुविधाओं में अत्यधिक विस्तार किया है और रेलवे स्टेशनों को विमानपत्तनों जैसा और उनसे भी अच्छा बनाने का काम किया जा रहा है। भाजपा सांसद ने कहा कि मोदी सरकार में रेलवे ने बिहार के उत्तर और दक्षिणी भागों को जोड़ने का काम किया है।ALSO READ: रंग बेचने वाले मुस्‍लिमों को रंग लग जाए तो बुरा नहीं मानना चाहिए, बिहार के भाजपा विधायक के बयान पर रार
 
बिहार में हर वर्ष 275 किलोमीटर रेल लाइन बिछाई जा रही : उन्होंने कहा कि बिहार में हर वर्ष 275 किलोमीटर रेल लाइन बिछाई जा रही है। 2014 से अब तक बिहार में 1832 किलोमीटर नई रेल लाइन बिछाई गई हैं, जो मलेशिया जैसे देश के पूरे रेल नेटवर्क के बराबर हैं। उन्होंने बिहार में रेलवे समेत अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय विकास कार्य होने का दावा करते हुए कहा कि बिहार में बहार है और 2025 में फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में राजग की सरकार बनेगी।
 
तेलुगुदेशम पार्टी के एम. श्रीनिवासुलू रेड्डी ने कहा कि आंध्रप्रदेश में अमृत भारत स्टेशनों का काम धीमे चल रहा है जिसे गति प्रदान करने की जरूरत है। उन्होंने देश में वंदे भारत ट्रेनों की संख्या बढ़ाने की जरूरत बताते हुए कोरोना वायरस महामारी के दौरान बंद कर दी गईं ट्रेनों को बहाल करने की मांग सरकार से की।
 
रेलवे में होने वाली दुर्घटनाओं का जिक्र : समाजवादी पार्टी (सपा) के लालजी वर्मा ने चर्चा में भाग लेते हुए रेलवे में होने वाली दुर्घटनाओं का जिक्र किया और सरकार से इस ओर ध्यान देने की मांग की। उन्होंने ट्रेनों के देरी से चलने पर भी चिंता जताई। वर्मा ने आरोप लगाया कि सरकार के दावों के विपरीत रेलवे में सुरक्षा के साथ ही प्लेटफॉर्म के सौंदर्यीकरण और शौचालय आदि सुविधाओं में कोई सुधार नहीं हुआ है। चर्चा में जनता दल (यूनाइटेड) के दिलेश्वर कामैत ने भी भाग लिया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Meerut: सेमी हाईस्पीड ट्रेन नमो भारत और मेट्रो बेगमपुल स्टेशन से ही दौड़ेगी, व्यापारिक गतिविधियों को लगेंगे चार चांद