अलग-अलग हो सकती है नीतीश-लालू की राह...

Webdunia
गुरुवार, 22 जून 2017 (20:25 IST)
यूं तो बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और राजद मुखिया लालू प्रसाद यादव के रिश्ते पहले जैसे नहीं रहे हैं। दोनों के बीच दरार भी साफ दिखाई देने लगी है, लेकिन राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भी बिहार सरकार में सहयोगी जदयू और राजद अलग-अलग पटरी पर चलते दिखाई दे रहे हैं। नीतीश ने जहां एनडीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन देकर विपक्षी दलों को चौंकाया है, वहीं लालू यादव विपक्षी एकता के साथ मजबूती से खड़े दिखाई दे रहे हैं।

विपक्ष ने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष और पूर्व केन्द्रीय मंत्री मीरा कुमार को अपना संयुक्त उम्मीदवार बनाया है। मीरा भी कोविंद की तरह अनुसूचित जाति वर्ग से ही आती हैं। साथ ही वे बिहार से भी आती हैं। ऐसे में नीतीश द्वारा कोविंद को समर्थन देने से बिहार के लोगों में गलत संदेश जा सकता है जो नीतीश के लिए मुश्किलें भी पैदा कर सकता है। हालांकि नीतीश रामनाथ को अपना समर्थन मीरा कुमार को उम्मीदवार बनाए जाने से पहले ही दे चुके थे।

कांग्रेसी पृष्ठभूमि से आने वाली मीरा कुमार की उम्मीदवारी को 17 विपक्षी दलों ने समर्थन किया है, लेकिन इसके बावजूद विपक्ष जीत के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाएगा। मीरा के अलावा विपक्षी उम्मीदवार के लिए गोपालकृष्ण गांधी और कृषि वैज्ञानिक स्वामीनाथन के नाम पर भी विचार हुआ था, लेकिन अंत में सभी ने मीरा के नाम पर मुहर लगा दी।

राष्ट्रपति चुनाव में राजग उम्मीदवार की जीत तय मानी जा रही है क्योंकि बीजू जनता दल, अन्नाद्रमुक, जदयू आदि गैर राजग दलों ने भी रामनाथ कोविंद का समर्थन कर दिया है। दूसरी ओर राजनीति के जानकार मान रहे हैं कि राष्ट्रपति चुनाव का फैसला जो भी हो मगर आने वाले समय में यह चुनाव लालू और नीतीश के रिश्तों में और खटास पैदा कर सकता है। एक ओर नीतीश भाजपा से निकटता बढ़ाने में लगे हैं, वहीं लालू परिवार पर आयकर विभाग समेत अन्य केन्द्रीय एजेंसियों ने शिकंजा कस रखा है। उन पर आय से अधिक संपत्ति का मामला चल रहा है। अत: नीतीश की भाजपा से करीबी लालू कतई बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे।

जानकार तो यह भी मानते हैं कि नीतीश भी अब लालू से पीछा छुड़ाने का मन बना चुके हैं क्योंकि राजद का साथ लेने के कारण नीतीश खुलकर काम नहीं कर पा रहे हैं। लालू के बेटे तेजस्वी को भी उन्हें मजबूरी में उपमुख्‍यमंत्री बनाना पड़ा था। इसके साथ ही राजद के बाहुबली नेता उनके लिए आए दिन मुश्किलें खड़ी करते रहते हैं। ऐसे में कोई आश्चर्य नहीं कि राष्ट्रपति चुनाव बिहार की राजनीति में एक नई इबारत लिख दे और नीतीश एक बार फिर राजग के खेमे में शामिल हो जाएं। यदि ऐसा हुआ तो लालू परिवार की मुसीबतें और बढ़ना तय है।
Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

बांग्लादेश वायुसेना का प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत

जस्टिस यशवंत वर्मा को हटाने के लिए संसद के दोनों सदनों में नोटिस

Operation sindoor और पहलगाम पर हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही रुकी, मानसून सत्र के पहले दिन ही मचा बवाल

शाहजहांपुर जिला कारागार में बंदियों ने कावड़ यात्रा निकाली, भगवान शिव का किया जलाभिषेक

भारत के इन राज्यों में अल्पसंख्यक हैं हिंदू? जानिए देश के किस राज्य में सबसे कम है हिन्दू आबादी

अगला लेख