नीतीश कुमार के शपथग्रहण समारोह की खास बातें...

Webdunia
गुरुवार, 27 जुलाई 2017 (08:40 IST)
पटना। बेहद नाटकीय घटनाक्रम के बीच नीतीश कुमार गुरुवार को एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। नीतीश कुमार के शपथग्रहण समारोह की खास बातें...
* पीएम मोदी ने नीतीश कुमार और सुशील कुमार मोदी को बधाई दी।  
* शपथ लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत में नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार को तरक्की के साथ आज ले जाएंगे। 
* बिहार के विकास और तरक्की के लिए यह फैसला किया : नीतीश कुमार
* केंद्रीय कैबिनेट में शामिल हो सकती है जदयू। 
* बिहार में चार साल बाद फिर जदयू-भाजपा की सरकार। 
* शपथ के दौरान लगे जय श्री राम, भारत माता की जय के नारे।
* राज्यपाल ने दोनों नेताओं को शपथ दिलाई। 
* सुशील कुमार मोदी ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
* छठी बार बिहार के मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार। 
* नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
* नीतीश के बाद सुशील कुमार मोदी लेंगे उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ। 
* कुछ ही देर में राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी दिलाएंगे नीतीश को मुख्यमंत्री पद की शपथ। 
* नीतीश कुमार और सुशील कुमार मोदी शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे।  
* इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अनिल जैन के अलावा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के अलावा राजग के कई सांसद, विधायक समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद।
* नीतीश के शपथ ग्रहण समारोह में मेहमानों का पहुंचना शुरू।
* शरद यादव ने कहा कि नीतीश ने लिया जल्दबाजी में फैसला। फैसले से बिहार में गलत संदेश जाएगा।
* बिहार में रातभर चला सियासी ड्रामा, राजद कार्यकर्ता रातभर सड़कों पर डटे रहे।
* लालू यादव ने कहा, नीतीश ने मुझे धोखा दिया। 
* जदयू सांसद अली अनवर ने भी नीतीश के भाजपा के साथ गठबंधन पर जताई नाराजगी।
* नीतीश कुमार की कल रात राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी के साथ मुलाकात के बाद तेजस्वी भी राजद के कुछ विधायकों और नेताओं को लेकर राज्यपाल से मिलने राजभवन गए।
* उन्होंने मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, 'एकमात्र सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते राजद को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया जाना चाहिए। हम कानूनी सलाह ले रहे हैं और राज्यपाल के फैसले के खिलाफ हम अदालत जाएंगे।'
* तेजस्वी ने कहा कि बिहार की जनता ने महागठबंधन को पांच साल तक सरकार चलाने का जनादेश दिया था। नीतीश कुमार ने इस जनादेश के साथ ‘विश्वासघात’ किया है। 
* तेजस्वी ने उठाया शपथ ग्रहण समारोह पर सवाल, कहा कि जब राज्यपाल ने उन्हें सुबह 11 बजे मिलने का वक्त दिया था तो फिर जदयू-भाजपा गठजोड़ को सुबह 10 बजे शपथ लेने के लिए आमंत्रित कैसे किया।
* राजभवन से जारी बयान के अनुसार नीतीश कुमार को सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री की शपथ दिलाई जाएगी।
* सुशील मोदी भी लेंगे उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ।
* पहले यह समारोह शाम 5 बजे होना था।
* शपथ समारोह में पीएम नरेन्द्र मोदी भी शामिल होंगे।
* देर रात यह भी खबर मिली है कि राज्यपाल ने आरजेडी के तेजस्वी यादव को सुबह 11 बजे मिलने का वक्त दिया है। 
* भाजपा-जदयू ने किया 132 विधायकों के समर्थन का दावा। 
Show comments

जरूर पढ़ें

ट्रंप पुतिन की बातचीत, क्या हो पाएगा रूस और यूक्रेन में सीजफायर, क्या निकला नतीजा

Pakistan को झूठ फैलाने पर भारत ने लगाई लताड़, कहा- खाली करे भारतीय क्षेत्र, पढ़िए क्या है पूरा मामला

Israel Gaza Airstrike : सीजफायर के बाद भी इजराइल ने गाजा में मचाई भीषण तबाही

GOLD : 91000 के पार पहुंचा सोना, क्यों बढ़ रहे हैं दाम, क्या 1 लाख तक पहुंच सकती है कीमत

WhatsApp में ऑन कर लेंगे यह सेटिंग तो कभी नहीं होगा Hack

सभी देखें

नवीनतम

BYD ने उड़ाई एलन मस्क की नींद, 5 मिनट की चार्जिंग में 500 KM दौड़ेगी कार

जानिए कब शुरू को रही है केदारनाथ समेत चारधाम की यात्रा

टेक्सास की संसद ने होली पर प्रस्ताव किया पारित, मान्यता देने वाला तीसरा अमेरिकी राज्य बना

Naxalite : चारों तरफ से घेराबंदी फिर किया हमला, 22 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने ऐसे किया ढेर

CM ने नागपुर हिंसा का ठीकरा फिल्म छावा पर फोड़ा, शिवसेना के मुखपत्र सामना में दावा

अगला लेख