नीतीश कुमार के शपथग्रहण समारोह की खास बातें...

Webdunia
गुरुवार, 27 जुलाई 2017 (08:40 IST)
पटना। बेहद नाटकीय घटनाक्रम के बीच नीतीश कुमार गुरुवार को एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। नीतीश कुमार के शपथग्रहण समारोह की खास बातें...
* पीएम मोदी ने नीतीश कुमार और सुशील कुमार मोदी को बधाई दी।  
* शपथ लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत में नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार को तरक्की के साथ आज ले जाएंगे। 
* बिहार के विकास और तरक्की के लिए यह फैसला किया : नीतीश कुमार
* केंद्रीय कैबिनेट में शामिल हो सकती है जदयू। 
* बिहार में चार साल बाद फिर जदयू-भाजपा की सरकार। 
* शपथ के दौरान लगे जय श्री राम, भारत माता की जय के नारे।
* राज्यपाल ने दोनों नेताओं को शपथ दिलाई। 
* सुशील कुमार मोदी ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
* छठी बार बिहार के मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार। 
* नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
* नीतीश के बाद सुशील कुमार मोदी लेंगे उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ। 
* कुछ ही देर में राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी दिलाएंगे नीतीश को मुख्यमंत्री पद की शपथ। 
* नीतीश कुमार और सुशील कुमार मोदी शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे।  
* इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अनिल जैन के अलावा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के अलावा राजग के कई सांसद, विधायक समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद।
* नीतीश के शपथ ग्रहण समारोह में मेहमानों का पहुंचना शुरू।
* शरद यादव ने कहा कि नीतीश ने लिया जल्दबाजी में फैसला। फैसले से बिहार में गलत संदेश जाएगा।
* बिहार में रातभर चला सियासी ड्रामा, राजद कार्यकर्ता रातभर सड़कों पर डटे रहे।
* लालू यादव ने कहा, नीतीश ने मुझे धोखा दिया। 
* जदयू सांसद अली अनवर ने भी नीतीश के भाजपा के साथ गठबंधन पर जताई नाराजगी।
* नीतीश कुमार की कल रात राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी के साथ मुलाकात के बाद तेजस्वी भी राजद के कुछ विधायकों और नेताओं को लेकर राज्यपाल से मिलने राजभवन गए।
* उन्होंने मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, 'एकमात्र सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते राजद को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया जाना चाहिए। हम कानूनी सलाह ले रहे हैं और राज्यपाल के फैसले के खिलाफ हम अदालत जाएंगे।'
* तेजस्वी ने कहा कि बिहार की जनता ने महागठबंधन को पांच साल तक सरकार चलाने का जनादेश दिया था। नीतीश कुमार ने इस जनादेश के साथ ‘विश्वासघात’ किया है। 
* तेजस्वी ने उठाया शपथ ग्रहण समारोह पर सवाल, कहा कि जब राज्यपाल ने उन्हें सुबह 11 बजे मिलने का वक्त दिया था तो फिर जदयू-भाजपा गठजोड़ को सुबह 10 बजे शपथ लेने के लिए आमंत्रित कैसे किया।
* राजभवन से जारी बयान के अनुसार नीतीश कुमार को सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री की शपथ दिलाई जाएगी।
* सुशील मोदी भी लेंगे उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ।
* पहले यह समारोह शाम 5 बजे होना था।
* शपथ समारोह में पीएम नरेन्द्र मोदी भी शामिल होंगे।
* देर रात यह भी खबर मिली है कि राज्यपाल ने आरजेडी के तेजस्वी यादव को सुबह 11 बजे मिलने का वक्त दिया है। 
* भाजपा-जदयू ने किया 132 विधायकों के समर्थन का दावा। 
Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: संभल में 30 नवंबर तक बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक

ये है मुंबई का सबसे लंबा डिजिटल अरेस्ट, 1 महीने वॉट्सऐप कॉल पर रखा, 6 खातों से लूटे 3.8 करोड़

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बोलीं, संविधान देश का सबसे पवित्र ग्रंथ

बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर फेंका मोबाइल, चेहरे पर आईं चोटें

बंगाल की खाड़ी में बना गहरे दबाव का क्षेत्र, जानिए देश में कहां कैसा है मौसम?

अगला लेख