नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के बहुचर्चित निजामुद्दीन मरकज मामले केन्द्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को कहा कि निजामुद्दीन मरकज मामले की सीबीआई जांच नहीं होगी।
सरकार ने कहा कि इस मामले की जांच सही दिशा में चल रही है और पुलिस इसकी सही जांच कर रही है। इसलिए इस मामले में सीबीआई जांच की जरूरत नहीं है। इस संबंध में कोर्ट ने हलफनामा भी दाखिल किया है।
उल्लेखनीय है निजामुद्दीन मरकज हजारों की संख्या में जमाती रुके थे और बाद में वे पूरे देश में फैल गए थे। इस संबंध में आरोप लगाए गए थे कि जमातियों के कारण शुरुआती दौर में कोरोना के मामले फैले थे। दूसरी ओर, इसके बाद से फरार मरकज प्रमुख मौलाना साद अब तक पुलिस के गिरफ्त में नहीं आया है।