Weather Updates: दक्षिणी राज्यों में पूर्वोत्तर मानसून की संभावना, दिल्ली-NCR में मौसम बना रहेगा सुहावना

Webdunia
शनिवार, 21 अक्टूबर 2023 (08:53 IST)
Weather Updates: आज शनिवार को दिल्ली-NCR में मौसम सुहावना बने रहने की उम्मीद है और आसमान साफ रहेगा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार आज दिल्ली में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 16 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 32 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। आईएमडी ने दक्षिण के राज्यों में वर्षा की संभावना भी जताई है।
 
कल 20 अक्टूबर को दिल्ली में अधिकतम तापमान 31.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम रहा। इसी तरह न्यूनतम तापमान 16.1 डिग्री दर्ज हुआ, जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम रहा। आईएमडी ने आज दक्षिण भारत के केरल, माहे, तमिलनाडु और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ बारिश (Rain) होने की संभावना जताई है।
 
आईएमडी के मुताबिक अब देश के दक्षिणी राज्यों में पूर्वोत्तर मानसून की शुरुआत होने की उम्मीद है। दक्षिणी प्रायद्वीपीय भारत में पूर्वी/उत्तर-पूर्वी हवाओं के पहुंचने की उम्मीद के साथ अगले 48 घंटों में दक्षिणी प्रायद्वीपीय इलाके में पूर्वोत्तर मानसून से बारिश शुरू होने की संभावना है। हालांकि सामान्य तौर पर उत्तर-पूर्वी मानसून का शुरुआती चरण कमजोर रहने की संभावना है।
 
मिजोरम के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। एक अन्य चक्रवाती परिसंचरण कोमोरिन क्षेत्र पर है और समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। ताजा पश्चिमी विक्षोभ 21 अक्टूबर की रात से उत्तर-पश्चिम भारत के पास पहुंचने की संभावना है।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (skymet weather) आज शनिवार को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। तटीय कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, सिक्किम, असम, मेघालय और पश्चिमी राजस्थान में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश की उम्मीद है। 21 से 23 अक्टूबर के बीच पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी हिमालय के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है। 22 और 23 अक्टूबर को दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में छिटपुट हल्की बारिश हो सकती है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

US के बाद EU के Tax Plan ने निकाली चीन की चीख

क्या आपको पता है आर्मी और मिलिट्री में अंतर? समझिए दोनों में क्या है फर्क

मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम, कटनी, ओरछा, सिवनी, शाजापुर और श्रीधाम अमृत स्टेशनों का हुआ उद्घाटन

ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्‍तान हुआ बर्बाद, एयरबेस से लेकर सुपरसोनिक विमानों तक, ऐसे हुआ 1.12 अरब डॉलर का नुकसान

J&K: किश्तवाड़ में 2 आतंकी ढेर, 2 के साथ मुठभेड़ जारी, 1 जवान भी शहीद

अगला लेख