बार-बार नोट बदलवाने जाने वालों पर कसेगा शिकंजा

Webdunia
नई दिल्ली। पांच सौ और एक हजार रुपए के बंद नोटों को बदलवाने के लिए बैंकों में लगी लंबी-लंबी कतारों से निपटने के लिए सरकार ने अब नोट बदलने के लिए आने वाले व्यक्ति के नाखून पर मतदान के समय स्याही लगाने की प्रक्रिया का इस्तेमाल करने की घोषणा की है।
वित्त सचिव शक्तिकांत दास ने मंगलवार को सरकार की तरफ से बैंकों पर भीड़भाड़ को कम करने के उद्देश्य से उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी देते हुए कहा कि अब बार-बार एक ही आदमी नोट नहीं जमा करा सकेगा। अब नोट बदलने के लिए आने वाले के व्यक्ति के नाखून पर जैसे मतदान के समय स्याही लगाई जाती है, उसी तरह स्याही लगाई जाएगी। 
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आठ नवम्बर की रात्रि से 500 और 1000 रुपए के नोट बंद करने की घोषणा की थी और इन्हें बदलवाने के लिए 30 दिसंबर तक का समय दिया था। इसके बाद रिजर्व बैंक में पहचान दिखाकर नोट बदलने की सुविधा होगी।
 
रंग नहीं उड़ा तो नकली : दास ने कहा कि पांच सौ और दो हजार रुपए के नए नोटों को लेकर सोशल मीडिया पर आ रही तरह-तरह की खबरों पर वित्त सचिव ने कहा कि इन नोटों का रंग मामूली रूप से जरूर उड़ेगा, अगर रंग नहीं उड़ा तो वह नकली नोट हो सकता है। पहली बार मामूली रंग उतरेगा, उसके बाद नहीं उतरेगा। यह खास रंग की कोटिंग की वजह से होगा।
 
वित्त सचिव ने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। सोशल मीडिया पर अफवाहों पर ध्यान न दें। बैंकों में माइक्रो एटीएम लगाए जा रहे हैं। धार्मिक स्थलों एवं न्यासों के प्रबंधकों से भी कहा गया है कि चढ़ावे में आने वाले छुट्‍टे नोटों को तुरंत बैंकों में जमा कराया जाए। उन्होंने कहा कि जरूरी चीजों की आपूर्ति पर सरकार नजर रखे हुए हैं। उल्लेखनीय है कि हाल ही में नमक के महंगा होने और कमी की अफवाह के कारण देश के कई राज्यों में लोगों ने हड़बड़ाहट  में काफी ऊंचे दामों पर इसकी खरीद की थी। (वार्ता) 

जन-धन खाते : जनधन खातों में पैसा डालने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। जनधन खाते में 50 हजार रुपए से ज्यादा जमा नहीं किया जा सकेगा।   यदि इन खातों में काला धन आता है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि अपने जन-धन खातों का दुरुपयोग न होने दें। 
 
 
Show comments

जरूर पढ़ें

अनिरुद्धाचार्य ने महिलाओं पर यह क्या कह दिया, मच गया बवाल?

नासमझ हैं भाजपा सांसद कंगना, उन्हें खुद पर नियंत्रण रखना चाहिए

गुजरात में रफ्तार का कहर, हिट एंड रन मामले में 2 की मौत

लोकसभा में खत्म गतिरोध, अगले सप्ताह ऑपरेशन सिंदूर पर होगी चर्चा

Rajasthan : डेढ़ साल के बच्‍चे को बोरवेल में फेंका, आरोपी पिता गिरफ्तार

सभी देखें

नवीनतम

PM Modi : 'मेक इन इंडिया हथियारों ने आतंक के आकाओं की नींद उड़ा दी', तमिलनाडु में बोले PM मोदी

अंग्रेजी नहीं आती तो पद कैसे संभालेंगे, हाईकोर्ट ने ADM से क्‍यों किया यह सवाल?

UP : आगरा में अवैध धर्मांतरण का मामला, इन 2 पाकिस्‍तानी नागरिकों से क्‍या है कनेक्‍शन

लोकसभा में सोमवार से ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा, 16 घंटे समय निर्धारित

सरकार के निकम्मेपन और माफियाओं के गठजोड़ के कारण रद्द होती हैं परीक्षाएं : राहुल गांधी

अगला लेख