बजट में हो मांग बढ़ाने के उपाय : क्रिसिल

Webdunia
सोमवार, 23 जनवरी 2017 (16:19 IST)
नई दिल्ली। साख निर्धारक तथा बाजार अध्ययन एवं सलाह कंपनी क्रिसिल ने नोटबंदी के बाद  अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाने के लिए उपभोक्ता मांग बढ़ाने के उपाय करने की अपील  की है।
क्रिसिल द्वारा सोमवार को जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि नोटबंदी के कारण उपभोक्ता  मांग सुस्त पड़ी है। केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय के पहले अग्रिम अनुमान के हवाले से कहा गया  है कि मौजूदा वित्त वर्ष की पहली छमाही में इसकी वृद्धि दर 7.1 प्रतिशत रही थी जिसके दूसरी  छमाही में घटकर 5.9 प्रतिशत रह जाने का अनुमान है।
 
क्रिसिल ने कहा कि लोगों (विशेषकर ग्रामीण आबादी तथा असंगठित क्षेत्र के मजदूरों) की क्रय शक्ति बढ़ाकर तथा नकदी आधारित क्षेत्रों में कम नकद की ओर जाने की प्रक्रिया को सरल  बनाकर घरेलू उपभोग बढ़ाने के उपाय किए जाने चाहिए। इससे औद्योगिक क्षेत्र में क्षमता से  कम उत्पादन की समस्या से अल्पकाल में निपटा जा सकेगा और निवेश से लाभ प्राप्ति का  रास्ता साफ होगा।
 
विज्ञप्ति में कहा गया है कि नोटबंदी से पहले भी जून 2016 में समाप्त तिमाही में  विनिर्माण क्षेत्र क्षमता का महज 73 प्रतिशत उत्पादन कर रहे थे जिससे नए निवेश के अवसर  नहीं बन पा रहे थे। नोटबंदी के बाद दिसंबर में वाहन उद्योग में 18.7 प्रतिशत की गिरावट  देखी गई।
 
इस दौरान ट्रैक्टर, कारों तथा उपयोगी वाहनों, वाणिज्यिक वाहनों तथा दोपहिया वाहनों की बिक्री  घट गई। इसके साथ सीमेंट की बिक्री में भी कमी दर्ज की गई जबकि इस्पात की बिक्री में  मामूली गिरावट रही। उसने बताया कि नोटबंदी से सीमेंट और इस्पात की बिक्री भी अल्पकाल  में प्रभावित रहेगी। सीमेंट की 60 से 65 प्रतिशत तथा इस्पात की 30 से 35 प्रतिशत खरीदारी  नकद में होती है। (वार्ता)

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Rate : 7 दिनों बाद सस्ता हुआ सोना, इतने गिरे दाम

EVM के डेटा को न करें डिलीट, EC को SC ने क्यों दिया ऐसा आदेश, मेमोरी और माइक्रोकंट्रोलर को लेकर प्रक्रिया की जानकारी भी मांगी

Stock market : 5 दिन की गिरावट में निवेशकों को लगा 16.97 लाख करोड़ रुपए का फटका, किन कारणों से लगातार गिर रहा है शेयर बाजार

लोगों में आक्रोश, PM मोदी को अमेरिका को देना चाहिए कड़ा संदेश, ट्रंप की बैठक से पहले फूटा शशि थरूर का गुस्सा

काली कमाई का RTO का करोड़पति पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा अब ईडी की रिमांड पर

सभी देखें

नवीनतम

मुंबई पुलिस को मिला PM मोदी के विमान पर आतंकी हमले का अलर्ट, फूल गई थीं सबकी सांसें

भारत म्यांमार सीमा पर 173.73 करोड़ रुपए मूल्य की मेथामफेटामाइन गोलियां जब्त

पहली बार राष्‍ट्रपति भवन में गूंजेगी शहनाई, जानिए कौन हैं दूल्हा और दुल्हन?

फ्रांस के मार्सिले शहर में PM मोदी को क्यों याद आए सावरकर?

निर्धारित समय से थोड़ा पहले वापस लाए जाएंगे अंतरिक्ष स्टेशन में फंसे NASA के 2 यात्री

अगला लेख