नोटबंदी : लोकायुक्त ने जब्त 1.61 करोड़ की कराई एफडी

Webdunia
शनिवार, 31 दिसंबर 2016 (18:37 IST)
इंदौर। लोकायुक्त पुलिस ने पिछले 10 साल के दौरान मारे गए छापों में 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों की शक्ल में जब्त करीब 1.61 करोड़ रुपए से ज्यादा की नकदी मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के एक आदेश के मुताबिक, सावधि जमा (एफडी) योजना के रूप में बैंक में जमा करा दी है।
लोकायुक्त पुलिस की इंदौर इकाई के उपाधीक्षक (डीएसपी) बीएस परिहार ने शनिवार को बताया कि पिछले एक दशक के दौरान भ्रष्टाचार के 30 मामलों में सरकारी कारिंदों के ठिकानों पर मारे गए छापों में जब्त कुल एक करोड़ 61 लाख 56 हजार रुपए की नकदी की एक राष्ट्रीयकृत बैंक में अलग-अलग एफडी कराई गई है।
 
उन्होंने बताया कि यह नकदी 500 और 1000 रुपए के उन पुराने नोटों के रूप में है, जो सरकार की आठ नवंबर की नोटबंदी की घोषणा के चलते अब वैध मुद्रा नहीं रह गए हैं। उच्च न्यायालय के एक आदेश के मुताबिक, एफडी कराने के लिए इस नकदी को सरकारी कोषालय से पिछले 10 दिन में निकाला गया।
 
डीएसपी ने बताया कि लोकायुक्त पुलिस भ्रष्टाचार के मामलों में मारे गए छापों में जो नकदी जब्त करती है, उसे सरकारी कोषालय में जमा कर देती है। इन मामलों में अदालत अपना अंतिम फैसला सुनाते वक्त तय करती है कि यह नकदी किसे सौंपी जाए? 
 
उच्च न्यायालय की इंदौर पीठ ने एक पूर्व सरकारी अधिकारी के आय के ज्ञात स्रोतों से ज्यादा संपत्ति रखने के मामले में 19 दिसंबर को आदेश दिया था कि भ्रष्टाचार और अन्य आपराधिक मामलों में जब्त 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों को नोटबंदी के मद्देनजर 30 दिसंबर तक राष्ट्रीयकृत बैंकों में सावधि जमा (एफडी) योजना के तहत जमा करा दिया जाए। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

मोदी के बाद कौन? दिल्ली में बंद कमरों में हो रही मैराथन मीटिंग्स ने मचाया सियासी तूफान!

सैनिक वर्दी में आए थे आतंकी, नाम और धर्म पूछकर पर्यटकों को मौत के घाट उतारा, पढ़िए कैसे रची थी पूरी साजिश

एक जोड़ी चप्पल लौटाना पड़ा महंगा, 99 हजार की ऑनलाइन ठगी का हो गए शिकार

आतंकियों ने धर्म पूछा, और मार दी गोली, नवविवाहिता पत्नी के नहीं थम रहे आंसू

मराठवाड़ा में किसानों की आत्‍महत्‍या का आंकड़ा हैरान कर देगा, 3 महीनों में इतने किसानों ने दी जान

सभी देखें

नवीनतम

पहलगाम हमले से गुरुदेव श्रीश्री रविशंकर भी हुए दुखी, जताई शोक संवेदना

LIVE: अमित शाह ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी, पीड़ितों से भी मिले

कौन है आतंकी संगठन TRF, जिसने ली पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी?

पहलगाम के एक दिन बाद उरी में बड़ी साजिश नाकाम, 2 आतंकी ढेर

भारत लौटते ही पीएम मोदी ने NSA अजीत डोभाल को किया याद, एयरपोर्ट पर ली बैठक

अगला लेख