कांग्रेस नोटबंदी पर नियम 184 के तहत चर्चा पर हो सकती है सहमत

Webdunia
शुक्रवार, 2 दिसंबर 2016 (20:03 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस लोकसभा में अगले सप्ताह नोटबंदी पर नियम 184 के तहत चर्चा कराने का नोटिस दे सकती है  जिसमें मतदान का प्रावधान है। 
कांग्रेस ने शुक्रवार को संकेत दिया कि नोटबंदी के मुद्दे पर चर्चा कराने के लिए गतिरोध को समाप्त करने पर उसके  और सरकार के बीच प्रयास चल रहे हैं। सूत्रों ने यहां बताया कि कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने तृणमूल कांग्रेस और  बीजू जनता दल के सदस्यों को नियम 184 के तहत चर्चा कराने के लिए शुक्रवार को नोटिस का प्रारूप दिखाया है और  कुछ सदस्यों का मानना है कि यह विचार करने लायक है। 
 
नोटबंदी पर किस नियम के तहत चर्चा हो, इसके लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच लोकसभा में गतिरोध बना हुआ  है और विपक्ष के हंगामे के कारण पिछले 3 सप्ताह सदन कोई कामकाज नहीं हो पाया है। कांग्रेस और मुख्य विपक्षी  दल नियम 56 के तहत काम रोको प्रस्ताव के माध्यम से चर्चा कराने मांग करते रहे हैं जबकि सरकार इसके लिए  तैयार नहीं है। सरकार का कहना है कि वह किसी भी अन्य नियम के तहत नोटबंदी पर चर्चा कराने के लिए तैयार है। 
 
तृणमूल कांग्रेस के नेता नियम 184 के तहत चर्चा कराए जाने के विचार पर कोई टिप्पणी करने से बच रहे हैं और  उन्होंने अपने अन्य सहयोगियों से कहा है कि इस मुद्दे पर वे पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी से सलाह-मशविरा करेंगे। 
 
वाम और बीजू जनता दल के नेता नोटबंदी के कारण लोगों को हो रहीं परेशानियों को लेकर हालांकि चर्चा कराए जाने  के पक्ष में हैं लेकिन वे भी इस नियम के तहत चर्चा कराए जाने के बारे में कुछ कहने से बच रहे हैं। उनका कहना है  कि पहले वे जान लेना चाहते हैं कि इस पर सरकार का क्या विचार है? 
 
नियम 184 के तहत चर्चा कराए जाने की मांग सबसे पहले बीजू जनता दल के भर्तृहरि महताब ने सदन में रखी थी।  कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस शीतकालीन सत्र की शुरुआत से ही इस मुद्दे पर नियम 56 के तहत चर्चा कराने की मांग  पर अड़े हुए हैं जबकि सत्ता पक्ष शुरू में इस बात पर अड़ा था कि इस मुद्दे पर नियम 193 के तहत चर्चा हो जिसमें मत विभाजन की व्यवस्था नहीं है। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

Rahul Gandhi : लोकसभा में राहुल गांधी होंगे विपक्ष के नेता, विपक्षी नेताओं की बैठक में फैसला

MP: मोहन सरकार का अहम फैसला, अब मंत्री स्वयं अदा करेंगे अपना आयकर सरकार नहीं

इंदौर-भोपाल, नागपुर, जयपुर से लेकर देशभर के शहरों में क्‍यों शटडाउन हो रहे FIIT JEE सेंटर्स, क्‍या है स्‍कैम?

काम आया पाई-पाई बचाया पैसा, 46 साल के भारतीय इलेक्ट्रिशियन ने निवेश में जीते 2 करोड़ रुपए, जानिए कैसे

राहुल ने संविधान हाथ में लेकर शपथ ली, ओवैसी बोले जय फिलीस्तीन

सभी देखें

नवीनतम

पप्पू यादव क्यों भड़के मोदी के मंत्री पर, RENEET वाली टीशर्ट बनी चर्चा का विषय

CBI का दावा, CM केजरीवाल ने सारा दोष मनीष सिसोदिया पर मढ़ा

पठानकोट में दिखे 2 हथियारबंद संदिग्ध, सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर

संसद में शपथ लेने के दौरान ऐसा क्‍या हुआ कि राहुल गांधी की हो रही है तारीफ

ओम बिरला से बोले अखिलेश, सत्तापक्ष पर भी हो स्पीकर का अंकुश

अगला लेख