अब कितने बचे हैं लोगों के पास 2000 के नोट, कितने बैंक तक पहुंचे

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 1 अगस्त 2024 (20:42 IST)
97.92 percent notes returned to banks: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बृहस्पतिवार को कहा कि 2000 रुपए के 97.92 प्रतिशत नोट बैंकों में वापस आ गए हैं। चलन से हटाए गए केवल 7409 करोड़ रुपए मूल्य के नोट अब लोगों के पास हैं। आरबीआई ने 19 मई, 2023 को 2000 रुपए मूल्य के बैंक नोट को चलन से हटाने की घोषणा की थी।
 
उन्नीस मई, 2023 की स्थिति के अनुसार, उस समय चलन में 2000 रुपए के बैंक नोट का कुल मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपए था। यह 31 जुलाई, 2024 को घटकर 7409 करोड़ रुपए रह गया। केंद्रीय बैंक ने बयान में कहा कि इस प्रकार, 19 मई, 2023 तक चलन में मौजूद 2000 रुपए के 97.92 प्रतिशत बैंक नोट वापस आ गए हैं। 
 
अब आरबीआई कार्यालयों में बदले जा रहे हैं नोट : दो हजार रुपये के बैंक नोट को जमा करने या बदलने की सुविधा 7 अक्टूबर, 2023 तक देश की सभी बैंक शाखाओं में उपलब्ध थी। चलन से हटाए गए 2000 रुपए के बैंक नोट को बदलने की सुविधा 19 मई, 2023 से रिजर्व बैंक के 19 निर्गम कार्यालयों में उपलब्ध है।
 
आरबीआई के निर्गम कार्यालय 9 अक्टूबर, 2023 से लोगों और इकाइयों से उनके बैंक खातों में जमा करने के लिए भी 2000 रुपए के नोट बैंक स्वीकार कर रहे हैं। इसके अलावा, लोग देश के भीतर भारतीय डाक से भी 2000 रुपए के नोट आरबीआई के किसी भी निर्गम कार्यालय में भेज रहे हैं। यह पैसा उनके बैंक खाते में जमा हो जाता है।
 
बैंक नोटों को जमा/विनिमय करने वाले 19 आरबीआई कार्यालय अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम में हैं। उल्लेखनीय है कि नवंबर, 2016 में 1000 रुपए और 500 रुपए के बैंक नोट को चलन से हटाने के बाद 2000 रुपए के बैंक नोट जारी किए गए थे। (भाषा/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

West Bengal : ममता बनर्जी को राज्यपाल का आदेश, RG Kar मामले पर बुलाएं इमरजेंसी कैबिनेट बैठक

भजन गायक कन्हैया मित्तल भी भाजपा से नाराज, कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल

CM हिमंता बिसवा सरमा का बड़ा ऐलान, असम में आधार के लिए NRC अनिवार्य

Chirag Paswan को पशुपति पारस के जरिए कंट्रोल करेगी BJP, बनाया यह प्लान

नरसंहार मामले को लेकर कश्मीरी पंडित संगठनों ने लिया यह बड़ा फैसला

सभी देखें

नवीनतम

पटना में बीजेपी नेता मुन्ना शर्मा की गोली मारकर हत्या

कौन हैं प्रणीति शिंदे जिनका राहुल गांधी के साथ जोड़ा जा रहा है नाम?

फिर ट्रेन पलटाने की साजिश, कानपुर में ट्रैक पर रखा एलपीजी सिलेंडर, कालिंदी एक्सप्रेस टकराई

Weather Updates: ओडिशा समेत अनेक राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, बंगाल की खाड़ी में चक्रवात का खतरा

भारत में पीएम मोदी से कोई नहीं डरता, BJP और RSS पर US में राहुल गांधी ने बोला हमला

अगला लेख