अब एयरपोर्ट पर रोबोट करेंगे यात्रियों की मदद, बेंगलुरु और कोयंबटूर में शुरू हुए ट्रायल

Webdunia
शुक्रवार, 10 जून 2022 (16:20 IST)
Photo - Twitter
बेंगलुरु। बेंगलुरु के अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भविष्य के भारत की झलक नजर आई है। यहां के केम्पेगौड़ा एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर यात्रियों की सहायता के लिए 'टेमी' नामक 10 एआई रोबोट्स तैनात किए गए हैं। ये रोबोट यात्रियों को उनके बोर्डिंग गेट, शॉपिंग एरिया, बैगेज क्लेम एरिया, पीने का पानी और वॉश रूम आदि खोजने में मदद करेंगे। 
 
एयरपोर्ट के अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों की प्रतिक्रिया जानने के बाद रोबोट की संख्या बढ़ाई जाएगी और उनकी जरूरतों के आधार पर इन्हे और ज्यादा विकसित किया जाएगा। इन रोबोट्स की संचार की डिफॉल्ट भाषा अंग्रेजी रखी गई है तथा यात्री अपनी सुविधा के अनुसार क्षेत्रीय और अंतराष्ट्रीय भाषा सिलेक्ट कर सकतें हैं। 
 
इसी तरह गुरूवार को कोयंबटूर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भी यात्रियों की सहायता के लिए एआई रोबोट का ट्रायल शुरू कर दिया है। ट्रायल के शुरू के कुछ महीनों में एयरपोर्ट पर दो रोबोट तैनात किए गए हैं, जिनमें से एक आगमन (Entrance) और दूसरा प्रस्थान (Exit) गेट के पास है। ये रोबोट टर्मिनल पर आने वाले लोगों को नेविगेट करते हुए उन्हें अपने गंतव्य तक पहुचाएंगे। इसके अलावा ये यात्रयों का अभिवादन करेंगे और उनके प्रश्नों के समाधान में उनकी मदद करेंगे। इस पूरी प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए एक एआई सॉफ्टवेयर भी तैयार किया गया है। 
<

Robot assistant at Bangalore Airport. @hvgoenka pic.twitter.com/pvXoW9xFed

— Tarana Hussain (@hussain_tarana) June 2, 2022 >
एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि हवाई यात्रा करने वाले कई लोगों को हेल्प डेस्क, वॉशरूम, रेस्ट एरिया, रिफ्रेशमेंट एरिया जैसे जगहें ढूंढने में दिक्कतें आती हैं। इसी समस्या के हल खोजते हुए एआई रोबोट्स की तैनाती की जा रही है। यदि किसी कारण से, रोबोट यात्रियों द्वारा दिए गए प्रश्नों के उत्तर देने नहीं दे पाएंगे, तो यात्रियों को रोबोट स्क्रीन पर ही वीडियो कॉल के माध्यम से तुरंत 'एयरपोर्ट हेल्प डेस्क से कनेक्ट कर दिया जाएगा। 
 
बेंगलुरु हवाई अड्डे के प्रमुख ने कहा कि टेमी, जिसे स्काई भी कहा जाता है, न केवल यात्रियों के सवालों के जवाब देगा बल्कि उन्हें एयरपोर्ट कैंपस में स्थित विभिन्न स्थानों को ढूंढने में मदद भी करेगा। अभी ट्रायल चल रहा है, यात्रियों के फीडबैक के आधार पर एआई सॉफ्टवेयर में सुधार के बाद ऐसे और रोबोट तैनात किए जाएंगे। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

सहारनपुर में शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव, टूटा C2 कोच का कांच

गडकरी बोले, 2029 तक बिहार में नेशनल हाईवे का नेटवर्क अमेरिका के बराबर

गूगल से छिन सकता है क्रोम ब्राउजर

LIVE: रूस ने यूक्रेन पर छोड़ी मिसाइल, चरम पर तनाव

25 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र, 16 विधेयक पेश करने की तैयारी, वक्फ बिल पर सबकी नजर, अडाणी मामले पर हंगामे के आसार

अगला लेख