Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पहले की पीएम मोदी की तारीफ, अब शशि थरूर ने दिखाया शायराना अंदाज, ट्विटर पर लगा दी फिल्‍मी गानों की झड़ी

हमें फॉलो करें Shashi Tharoor
, बुधवार, 19 जुलाई 2023 (19:12 IST)
Poet shashi tharoor : आए दिन शशि थरूर अपने अलग अलग रंग में नजर आते रहते हैं। कभी वे अपनी अंग्रेजी के लिए चर्चा में रहते हैं तो कभी किसी सुंदर बाला के साथ सेल्‍फी की वजह से। बुधवार को उन्‍होंने पहले पीएम मोदी की तारीफ की। इसके बाद ट्विटर पर कुछ ऐसा शेयर किया किया कि लोग अब उन्‍हें शायर कहने लगे हैं।

हालांकि कांग्रेस नेता शशि थरूर अपने रोमांटिक अंदाज के लिए तो जाने ही जाते हैं। लेकिन हाल ही में उन्‍होंने ऑल टाइम क्‍लासिक्‍स हिंदी गानों की कुछ पंक्‍तियां ट्विटर पर शेयर कीं और यह भी बताया कि उन्‍हें किस तरह के शायर ने किस मूड या भाव में लिखा गया था।

मसलन उन्‍होंने लिखा-- There was a secular poet : तू हिंदू बनेगा ना मुसलमान बनेगा।
इसी तरह उन्‍होंने There was a flirting poet : कैप्‍शन के साथ इस गाने के बोल शेयर किए। ए मेरी जोहराजबी तुझे मालूम नहीं
फिल्‍मी गानों की लगा दी झड़ी : शशि थरूर ने इसी तरह अपने ट्विटर अकाउंट पर हिंदी बॉलीवुड फिल्‍मों के गानों की झड़ी लगा दी। कई गाने लिखकर उनके कैप्‍शन भी लिख डाले। लोगों को थरूर का ये अंदाज खूब पसंद आ रहा है।

पीएम मोदी की तारीफ में क्‍या कहा : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने सोमवार को इस्लामिक दुनिया तक पहुंच के लिए नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए इसे ‘अनुकरणीय’ बताया। थरूर ने जी20 को चर्चा का विषय बनाने में मोदी सरकार की सफलता की भी सराहना की। उन्‍होंने कहा, मुझे याद है, बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले वर्ष में, उन्होंने 27 देशों की यात्रा की और उनमें से एक भी इस्लामिक देश नहीं था। कांग्रेस सांसद के तौर पर मैंने इस पर हंगामा किया, लेकिन मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि उन्होंने इस्लामिक दुनिया तक पहुंच बनाने के लिए जो किया वह अनुकरणीय है। वास्तव में, यह इससे बेहतर नहीं हो सकता था। प्रमुख मुस्लिम देशों के साथ हमारे संबंध कभी इतने अच्छे नहीं रहे। मैं अपनी शुरुआती आलोचना वापस लेकर खुश हूं

खैर, यह पहली बार नहीं है जब थरूर ने पीएम मोदी की तारीफ की है। पहले भी वे मोदी की तारीफ में कसीदे पढ चुके हैं। हालांकि बुधवार को उनकी ट्विटर पर शेयर की गई फिल्‍मी गानों की सूची जमकर पसंद की जा रही है। सोशल मीडिया में उनका यह ट्वीट रीट्वीट किया जा रहा है और लोग तरह तरह के कमेंट और लाइक्‍स कर रहे हैं। Edited By navin rangiyal

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

10000 से कम कीमत में लॉन्च हुआ Realme C53, 108 MP का कैमरा, 5000mAh की बैटरी