Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तेज प्रताप यादव का नया कौतुक, अब जिम में नजर आए

हमें फॉलो करें तेज प्रताप यादव का नया कौतुक, अब जिम में नजर आए
पटना , सोमवार, 21 अगस्त 2023 (14:55 IST)
बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू यादव के छोटे पुत्र और राज्य के मंत्री तेज प्रताप यादव अपने नए-नए कौतुकों के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। कभी भी शिव के वेश में नजर आते हैं, तो कभी कृष्ण की तरह मुरली बजाते हुए नजर आते हैं। 
 
इस बार तेज प्रताप उर्फ तेजू भैया जिम में नजर आए हैं, जहां वे कोच के साथ वजन उठाते हुए नजर आ रहे हैं। लोगों ने तेज प्रताप यादव के वायरल वीडियो पर मजेदार कमेंट किए हैं। 
 
एक ट्‍विटर यूजर ने लिखा- काहे बुढ़ापे में ई सब करवा रहे हैं तेजू भैया से, हड्डी वड्डी छिटक गया तो, न बाबा ना, एक ही समझदार और 10वीं पास है, इसको तत्काल प्रभाव से रोकिए तेजू भैया।
 
प्रिंस ने लिखा- जो भी बोलो, ये बंदा है तो पूजा पाठ से जुड़ा हुआ। जय आरजेडी, जय बिहार, जय हिन्दुस्तान।
 
सचिन वर्मा ने लिखा- सरकारी पैसे का गलत इस्तेमाल। कभी ऑफिस का भी दिखा दो कभी लिखा-पढ़ी भी करते हैं या सिर्फ बोलना जानते हैं। दीपांशु जांगरा ने लिखा- तेजस्वी ने सही ठिकाने लगाया हुआ है इसे।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्यप्रदेश में 150 सीटें जीतने का अमित शाह का नया टारगेट, पढ़ें क्या है नया "शाह मॉडल"?