Weather Updates: अब होंगे ठंड के तेवर तेज, दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

Webdunia
शनिवार, 17 दिसंबर 2022 (08:45 IST)
नई दिल्ली। उत्तर भारत में ज्यादातर हिस्सों में ठंड ने अपने तेवर तीखे कर दिए हैं। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर अब मैदानी इलाकों में दिखने लगा है। इसी कारण से पिछले 1 हफ्ते से दिल्ली-एनसीआर से लेकर उत्तरप्रदेश और बिहार तक शीतलहर ने दस्तक दे दी है। दिल्ली व एनसीआर में भी कड़ाके की ठंड पड़ेगी।
 
मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी। साथ ही आईएमडी ने दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में आज बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, अंडमान-निकोबार में अगले 4-5 दिनों तक बारिश के आसार हैं। तमिलनाडु के चेन्नई समेत कुछ हिस्सों में आज यानी 17 से 21 दिसंबर तक बारिश हो सकती है।
 
उत्तर भारत में पड़ेगी कड़ाके की ठंड : मौसम विभाग ने बताया कि अगले 3 दिनों के दौरान पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तर राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर की स्थिति रहने की संभावना है। माना जा रहा है कि दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार, झारखंड और उत्तराखंड में भी तापमान में भारी गिरावट होगी और कड़ाके ठंड पड़ेगी। राजस्थान में सर्दी ने अपना जोर दिखाना शुरू कर दिया है, जहां गुरुवार रात फतेहपुर सीकर में न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री दर्ज किया गया है। अन्य नगरों में भी तापमान में गिरावट आई है।
 
मौसम केंद्र के अनुसार अगले सप्ताह 16 से 22 दिसंबर के दौरान अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान औसत के आसपास रहने की संभावना है, वहीं दूसरे सप्ताह 23 से 29 दिसंबर में न्यूनतम तापमान में और हल्की गिरावट होने से सर्दी में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस दौरान अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान औसत या औसत से नीचे दर्ज किए जाने की संभावना है।
 
पिछले 24 घंटों की मौसमी हलचल : स्काईमेट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान अंडमान और निकोबार के दक्षिणी द्वीपों में भारी बारिश हुई। सिक्किम, दक्षिण मध्यप्रदेश, असम और लक्षद्वीप में हल्की बारिश हुई। देश के उत्तर-पश्चिमी, मध्य और पूर्वी हिस्सों में दिन और रात के तापमान में और गिरावट आई। त्रिपुरा में एक या दो स्थानों पर घना कोहरा देखा गया और बिहार के कुछ हिस्सों में मध्यम कोहरा छाया रहा।
 
अगले 24 घंटों की संभावित गतिविधि : अगले 24 घंटों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी द्वीपों में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। शेष देश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। उत्तर-पश्चिमी शुष्क और ठंडी हवाएं देश के उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी हिस्सों में जारी रहेंगी जिससे दिन और रात के तापमान में और गिरावट आएगी।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

UP : 43 साल बाद जेल से रिहा हुए 103 वर्षीय लखन, जानिए क्‍या है मामला...

‘ऑपरेशन सिंदूर’ का इस्तेमाल चुनावी फायदे के लिए : भट्‍टाचार्य

पिछले तीन साल में 23000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी : धामी

भाजपा के धाकड़ नेता सड़क पर कर रहे थे सेक्‍स, नेताजी की धाकड़ी हो गई वायरल, जीतू पटवारी ने बताया कुकर्म

मंत्री विजय शाह ने फिर मांगी कर्नल सोफिया कुरैशी से माफी, कहा भूलवश कहे शब्दों के लिए सेना से मांगता हूं क्षमा

अगला लेख