Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

देश में स्टार्टअप की संख्या बढ़कर हुई 84,012, प्रोत्साहन के अनेक कार्यक्रम हुए शुरू

Advertiesment
हमें फॉलो करें Piyush Goyal
, बुधवार, 14 दिसंबर 2022 (14:47 IST)
नई दिल्ली। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि देश में मान्यता प्राप्त स्टार्टअप की संख्या वर्ष 2016 की 452 से बढ़कर 2022 में 84,012 हो गई है तथा भारतीय स्टार्टअप का भविष्य उज्ज्वल है और इसे प्रोत्साहन देने की कार्ययोजना में 19 मदों को शामिल किया गया है।
 
लोकसभा में पूनमबेन मदाम और मनीष तिवारी के पूरक प्रश्नों के उत्तर में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने यह जानकारी देते बताया कि सरकार ने देश में नवप्रयोग स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए सुव्यवस्थित माहौल बनाने तथा इसमें निजी निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए 16 जनवरी 2016 को स्टार्टअप इंडिया पहल की शुरूआत की थी।
 
गोयल ने बताया कि इसे प्रोत्साहन देने की कार्ययोजना में 19 मदों को शामिल किया गया है, जो सरलीकरण और सहायता, निधि संबंधी सहायता एवं प्रोत्साहन तथा उद्योग शिक्षा जगत की भागीदारी जैसे क्षेत्रों से संबंधित हैं। देश में मान्यता प्राप्त स्टार्टअप की संख्या वर्ष 2016 की 452 से बढ़कर 2022 में 84,012 हो गई है। स्टार्टअप के लिए निधियों, स्टार्टअप इंडिया सीड फंड योजना और स्टार्टअप के लिए ऋण गारंटी योजना के माध्यम से विभिन्न चरणों में सहायता प्रदान की जाती है।
 
गोयल ने कहा कि ऐसी धारणा है कि स्टार्टअप दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई जैसे बड़े शहरों में ही शुरू किए जा सकते हैं लेकिन इसके विपरीत छोटे स्थानों से भी अच्छे स्टार्टअप सामने आए हैं।
 
सदस्यों के पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री ने गुजरात के पाटन के स्टार्टअप, उत्तरप्रदेश के वाराणसी, केरल एवं अन्य प्रदेशों में छोटे-छोटे स्थानों पर युवाओं द्वारा स्टार्टअप शुरू करने का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि टीयर-2 और टीयर-3 शहरों में भी स्टार्टअप की काफी संभावनाएं हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि देश में यूनिकॉर्न की संख्या बढ़कर अब 107 हो गई है।
 
विपक्षी सदस्यों द्वारा स्टार्टअप को सरकारी प्रोत्साहन दिए जाने के प्रश्न पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमें यह देखना होगा कि अमेरिका एवं अन्य बड़े देशों में स्टार्टअप की प्रणाली काफी पहले शुरू हो गई थी लेकिन हमारे देशों में पूर्व की सरकार ने इस बारे में क्यों विचार नहीं किया?
 
गोयल ने सवाल किया कि क्या यह काम भी मोदीजी के लिए छोड़ रखा था कि वे आएंगे और स्टार्टअप की व्यवस्था शुरू करेंगे। उन्होंने दावा किया कि भारत में स्टार्टअप को प्रोत्साहन देने के लिए जितनी योजनाएं शुरू हुई हैं, उतनी अमेरिका व चीन जैसे देशों में भी नहीं हुई हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अर्जुन मुंडा ने दिया ऐसा जवाब, राज्यसभा में हंस पड़े सांसद