Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Odisha की youtuber पर जासूसी का आरोप, ज्योति मल्होत्रा के साथ गई थी पाकिस्तान

Advertiesment
हमें फॉलो करें Jyoti Malhotra

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, रविवार, 18 मई 2025 (17:09 IST)
Jyoti Malhotra Spying Case : ओडिशा पुलिस ने पुरी के रहने वाले यूट्यूबर और ज्योति मल्होत्रा ​​के बीच कथित संबंधों की जांच शुरू कर दी है, जिसे पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पुरी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनीत अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि ‘ट्रैवल विद जेओ’ नामक यूट्यूब चैनल संचालित करने वाली हरियाणा के हिसार की निवासी मल्होत्रा ​​सितंबर 2024 में जब पुरी आई थी तब यहां की एक महिला यूट्यूबर से संपर्क किया था। ओडिशा पुलिस ने अबतक पुरी की उस यूट्यूबर की पहचान उजागर नहीं की है जिसकी जांच की जा रही है।
ज्योति मल्होत्रा के यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम अकाउंट पर क्रमशः 3.77 लाख सब्सक्राइबर और 1.33 लाख फॉलोअर्स हैं। वह कथित तौर पर दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग में काम करने वाले एक पाकिस्तानी कर्मचारी के संपर्क में थी। पाकिस्तानी उच्चायोग के उक्त अधिकारी को 13 मई को भारत ने कथित तौर पर जासूसी में संलिप्त होने के कारण निष्कासित कर दिया गया था।
 
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुरी की महिला हाल ही में पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब गुरुद्वारा भी गई थी। अग्रवाल ने कहा, ‘‘हमें जानकारी मिली है कि ज्योति मल्होत्रा ​​ने पिछले साल पुरी की यात्रा की थी और हम इस तथ्य की पुष्टि कर रहे हैं। सत्यापन के बाद ही कुछ और जानकारी साझा की जा सकेगी।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या पुरी की महिला ने मल्होत्रा ​​के साथ खुफिया जानकारी साझा की थी, अग्रवाल ने कहा, ‘‘हरियाणा पुलिस मामले की जांच कर रही है और हम उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान कर रहे हैं।’’
पुरी के एसपी ने कहा कि पुलिस मल्होत्रा ​​की पुरी यात्रा के उद्देश्य की भी जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह कहां रुकी थी, उसने किससे संपर्क किया था और उसकी कोई संदिग्ध गतिविधियां तो नहीं थीं। उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हम विभिन्न केंद्रीय एजेंसियों और हरियाणा पुलिस के संपर्क में हैं। हम जमीनी सत्यापन के बाद मीडिया के साथ विवरण साझा करेंगे। 
 
क्या बोले महिला यूट्‍यूबर के पिता
पुरी की महिला यूट्यूबर के पिता ने कहा कि पुलिस ने शनिवार को उनकी बेटी से पूछताछ की थी और कुछ जानकारी मांगी थी। मामले की जांच के लिए पुलिस की एक टीम पुरी स्थित महिला के आवास पर पहुंची।
 
शक के दायरे में आई महिला यूट्यूबर के पिता ने कहा कि मेरी बेटी ज्योति मल्होत्रा ​​के संपर्क में आई क्योंकि दोनों यूट्यूबर हैं। उनके बीच दोस्ती बढ़ने पर मल्होत्रा ​​पुरी आई। चूंकि यह देश की सुरक्षा का मामला है, इसलिए उचित जांच होनी चाहिए। हम पुलिस के साथ सहयोग करेंगे।’’
उन्होंने कहा कि मेरी बेटी तीन या चार महीने पहले तीर्थयात्रा के लिए मल्होत्रा ​​के साथ नहीं, बल्कि एक अन्य दोस्त के साथ पाकिस्तान के करतारपुर गई थी। मेरी बेटी का देश विरोधी गतिविधियों में कोई हाथ नहीं है और मल्होत्रा ​​की कथित जासूसी के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं थी।’’
 
पुरी की महिला यूट्यूबर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि ज्योति मेरी केवल एक दोस्त थी और मैं यूट्यूब के जरिए उसके संपर्क में आई थी। मुझे उस पर लगे आरोपों के बारे में कुछ भी पता नहीं था। अगर मुझे पता होता कि वह दुश्मन पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रही है तो मैं उसके संपर्क में नहीं आती। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा कि अगर कोई जांच एजेंसी मुझसे पूछताछ करना चाहती है तो मैं पूरा सहयोग करूंगी। राष्ट्र सर्वोपरि है। जय हिंद।  भाषा Edited by: Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UP : जौनपुर में गौतस्करों से पुलिस की मुठभेड़, एक सिपाही शहीद, एक तस्कर ढेर, 2 घायल, 3 फरार