अब भी बदले जा रहे हैं 500 और 1000 के पुराने नोट, जानिए क्या है मामला

Webdunia
बुधवार, 14 जून 2017 (17:38 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कालेधन पर शिकंजा कसने के लिए पिछले वर्ष नवंबर में नोटबंदी की घोषणा की थी। सरकार ने बंद हो चुके पुराने नोटों को बदं करने के लिए मार्च तक का समय दिया था, लेकिन एक अखबार में  छपी खबर के मुताबिक अभी भी कमीशन पर इन नोटों को बदला जा रहा है। 
 
अखबार इकोनॉमिक्स टाइम्स में प्रकाशित एक खबर के अनुसार, 500 और 1,000 रुपए के पुराने नोट अब भी ऊंचे कमीशन पर बदले जा रहे हैं, जबकि इनको बैंक में जमा कराने की समय-सीमा 30 दिसंबर 2016 को ही समाप्त हो गई थी। खबर के अनुसार बिचौलिए पुराने नोटों के मामले में नियमों की हर खामी का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं, इस कारण से यह धंधा अभी भी चल रहा है। इन नोटों की लॉन्ड्रिंग के लिए एनआरआई की मदद ली जा रही है, क्योंकि उनके लिए पुराने नोट जमा कराने की आखिरी तारीख 30 जून है। उनको अपने खातों में पुराने नोट जमा कराने के लिए भारी कमीशन की पेशकश की जा रही है।
 
खबर के मुताबिक इस धंधे से जुड़े लोगों का कहना है कि अभी अगर आप 1 करोड़ रुपए के पुराने नोट देंगे, तो उसके बदले आपको 9 लाख रुपए मिलेंगे। कोई 1 करोड़ देकर 9 लाख रुपए क्यों लेगा, यह पूछे जाने पर धंधेबाज बताते हैं कि कई ऐसे लोग हैं, जो सरकार से अपनी आमदनी का जरिया छिपाना चाहते हैं। जिन लोगों ने पुराने नोट जमा नहीं कराए हैं, उन्हें डर है कि ऐसा करने पर उनकी फ्यूचर सोर्स ऑफ इनकम भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नजरों में आ जाएगी। 
 
खबर के मुताबिक ये लोग 1 प्रतिशत कमीशन पर पुराने नोट एनआरआई को दे देते हैं। एनआरआई ने हम लोगों से संपर्क किया। हम उनसे 1 करोड़ पुराने नोटों के बदले 10 लाख के नए नोट मांगते हैं। इस तरह से यह धंधा चल रहा है। उन्होंने बताया कि 1 करोड़ पुराने नोट पर उन्हें 50,000 से एक लाख रुपए तक का कमीशन मिल रहा है। (एजेंसियां)

Show comments

जरूर पढ़ें

तहव्वुर हुसैन राणा को भारत लाने से फिर बेनकाब होगा पाकिस्तान, जानिए कैसे रची थी 26/11 मुंबई आतंकी हमले की साजिश

तहव्वुर राणा को मिलेगी मौत की सजा? पूर्व गृह सचिव बोले- उसे 26/11 हमले के बारे में सब पता था

क्या नीतीश कुमार होंगे उपप्रधानमंत्री, भाजपा नेता ने की मांग

2 साल में एमपी की सड़कें होंगी अमेरिका जैसी, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने दी बड़ी सौगात, CM यादव बोले- लौट रहा गौरवशाली इतिहास

वक्फ संशोधन अधिनियम को TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: पीएम मोदी का 50वां वाराणसी दौरा, देंगे 3,880 करोड़ की 44 परियोजनाओं की सौगात

तहव्वुर राणा 18 दिन की NIA रिमांड पर, खुलेंगे मुंबई हमले से जुड़े राज

सरकारी नौकरी, 4 करोड़ Cash या HSVP का प्लॉट? जानिए पहलवान से विधायक बनीं विनेश फोगाट को तीनों में से क्या चाहिए

RTI को कमजोर करती है DPDP अधिनियम की यह धारा, INDIA गठबंधन ने की निरस्त करने की मांग

मायावती की भतीजी ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया, पति समेत 7 पर मामला दर्ज

अगला लेख