Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Wednesday, 9 April 2025
webdunia

ओलिंपिक पदक विजेता सुशील कुमार को क्यों तलाश रही है दिल्ली पुलिस? जानिए पूरा मामला

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sushil Kumar
, गुरुवार, 6 मई 2021 (16:41 IST)
दिल्ली पुलिस ओलिंपिक पदक विजेता सुशील कुमार की तलाश कर रही है। खबरों के अनुसार दिल्ली के उत्तरी क्षेत्र में स्थित छत्रसाल स्टेडियममें पहलवानों के बीच हुई कथित लड़ाई में एक की मौत हो गई। मामले में सुशील कुमार का नाम भी सामने आ रहा है। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने उनके घर पर रेड मारी।
दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के दो गुटों के बीच मारपीट हो गई थी। इसमें 23 साल के एक पहलवान की मौत हो गई। इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक अतिरिक्त डीसीपी (उत्तर-पश्चिम) डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने कहा कि हम सुशील कुमार की भूमिका की जांच कर रहे हैं, क्योंकि उनके खिलाफ आरोप लगाए गए हैं। हमने अपनी टीम उसके घर भेजी, लेकिन वे गायब थे। हम उनकी तलाश कर रहे हैं। आरोपी व्यक्तियों का पता लगाने के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। 
 
दिल्ली पुलिस के मुताबिक उन्हें मंगलवार को दोपहर 12 बजे के आस-पास छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के बीच झगड़े की सूचना मिली थी। झगड़े में चोटिल पहलवान को बीजेआरएम अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में उसे ट्रॉमा सेंटल ले जाया गया, जहां बुधवार सुबह को उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान सागर नामक व्यक्ति के तौर पर हुई है। (इनपुट एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CoronaVirus Live Update : बड़ी खबर, मध्यप्रदेश में 15 मई तक रहेगा Corona कर्फ्यू