Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

उमर बोले- कश्मीर में 'कुछ' तो हो रहा है, मगर क्या...

हमें फॉलो करें उमर बोले- कश्मीर में 'कुछ' तो हो रहा है, मगर क्या...
, शनिवार, 3 अगस्त 2019 (13:50 IST)
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों की तैनाती के बीच पूर्व मुख्‍यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मिलने के बाद कहा कि राज्य में कुछ तो हो रहा है। 
 
अब्दुल्ला ने कहा कि हम कश्मीर की स्थिति के बारे में जानना चाहते हैं। जब इस बारे में जिम्मेदार लोगों से पूछते हैं तो हमें यह जवाब मिलता है कि कश्मीर में कुछ तो हो रहा है, लेकिन यह कोई नहीं जानता कि आखिर हो क्या रहा है।
 
उन्होंने कहा कि असमंजस की इसी स्थिति के बीच हमने राज्यपाल से मिलने का फैसला किया। हालांकि गवर्नर ने भी अपने पिछले बयान को दोहरा दिया। उमर ने कहा कि राज्यपाल ने हमें भरोसा दिलया कि राज्य में किसी भी तरह की तैयारी नहीं की जा रही है। राज्यपाल ने यह भी कहा कि 35ए से भी छेड़छाड़ की भी कोई तैयारी नहीं है। 
 
webdunia
इससे पहले शुक्रवार को पीडीपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने राज्यपाल मलिक से मुलाकात की थी। नेताओं के कश्‍मीर में दहशत भरे वातावरण पर चिंता जताई। उल्लेखनीय है कि राज्य के गृह सचिव ने एक एडवाइजरी जारी कर अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों को कश्मीर से लौटने की सलाह दी गई थी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दर्दनाक, परिवार के 6 लोगों की हत्या कर युवक ने की खुदकुशी