21वें जन्मदिन पर जवान का शव घर पहुंचने की सूचना से मचा कोहराम

निष्ठा पांडे
शुक्रवार, 2 जुलाई 2021 (16:54 IST)
काशीपुर (उधमसिंह नगर)। इसे विडंबना नहीं तो और क्या कहेंगे कि 2 जुलाई को एक जवान के 21वें जन्मदिन के मौके पर उसके शव के देर रात तक घर पर पहुंचने की मिली सूचना से जवान के घर में कोहराम मचा है। इस मातम से पड़ोसियों का भी दिल पसीज उठा है। परिवार के लोगों को ढांढस बंधाने के लिए लोगों की भीड़ नम आंखों से जवान के घर जमा है।

बुधवार, 30 जून को कुमाऊं रेजीमेंट के जवानों को ले जा रहा सेना का वाहन गंगटोक की तरफ जाते हुए नियंत्रण खो बैठा और यह 600 फुट गहरी खाई में जा गिरा। चालक और दो अन्य जवान की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक में कुमाऊं रेजीमेंट के छह जवान सवार थे। मृतकों में हिमांशु नेगी पुत्र हीरा सिंह नेगी वर्तमान निवासी हेमपुर पांडे कॉलोनी, काशीपुर, उधमसिंहनगर और ताड़ीखेत निवासी ब्रजेश रौतेला पुत्र गोविंद सिंह के साथ ही एक जवान हरियाणा का निवासी शामिल है।

सैन्‍य सूत्रों के मुताबिक हिमांशु का पार्थिव शरीर आज दोपहर में बागडोरा से सेना के विशेष विमान से दिल्‍ली लाया जाएगा। दिल्‍ली से काशीपुर उसके आवास पर एंबुलेंस से बाय रोड लाया जाएगा। शनिवार को सैन्‍य सम्‍मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

हेमपुर डिपो की पांडे कॉलोनी निवासी हिमांशु नेगी की नियुक्ति 27 मार्च 2019 को 7-कुमाऊं रेजीमेंट में बतौर सिपाही हुई थी। जम्मू कश्मीर में ड्यूटी करने के बाद वे पश्चिम बंगाल की बिनागुड़ी पोस्‍ट पर तैनात थे। 45 दिन का अवकाश पूरा करने के बाद वे दो जून को ही ड्यूटी पर लौटे थे।

बुधवार की सुबह 11 बजे रेजीमेंट के कमांडिंग ऑफिसर ने हिमांशु की शहादत की खबर उनके स्‍वजनों को दी थी। हिमांशु नेगी के पिता हीरा सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर रात बेटे का पार्थिव शरीर घर पहुंचने की संभावना है। आज ही उनके बेटे का 21वां जन्मदिन है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मुर्शिदाबाद हिंसा में बांग्लादेशी संगठन का कनेक्शन, चौंकाने वाला खुलासा

Waqf law को लेकर बंगाल में बवाल के बीच CM ममता बनर्जी ने प्रदर्शनकारियों से क्या कहा

MP News: नशे में जैन संतों को पीटने का मामला गर्माया, विरोध में सिंगोली बंद, CM ने दिए कठोर कार्रवाई के आदेश

बंगाल में वक्फ पर बवाल, मुर्शिदाबाद के बाद 24 परगना में हिंसा, तोड़फोड़, गाड़ियों में लगाई आग

लश्कर-ए-लूट पर सर्जिकल स्ट्राइक है वक्फ संशोधन अधिनियम : मुख्तार अब्बास नकवी

सभी देखें

नवीनतम

उत्तराखंड में UCC लागू करने पर CM पुष्कर धामी को किया गया सम्मानित

CM डॉ. मोहन यादव को दिया किया गया बेस्ट स्टेट फॉर प्रमोशन ऑफ स्पोर्ट्स अवॉर्ड

ट्रेन की छत पर चढ़े सैनिक की करंट लगने से मौत

किसने दी सलमान खान को जान से मारने की धमकी, क्या है उसका गुजरात कनेक्शन?

मुरैना में अंबेडकर जयंती पर बवाल और फायरिंग, एक की मौत, एक की हालत गंभीर, कांग्रेस ने सरकार को घेरा

अगला लेख