ऑनलाइन चिकित्सा सेवा ऐप शिफा 'माई हेल्थ माई च्वाइस' लांच

Webdunia
गुरुवार, 19 दिसंबर 2019 (17:01 IST)
नई दिल्ली। अस्पतालों और क्लीनिक के चक्कर लगाने से लोगों को निजात दिलाने के उद्देश्य से ऑनलाइन चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने वाली शिफा केयर ने ऐप आधारित 'माई हेल्थ माई च्वाइस' सेवा गुरुवार को यहां लांच की, जिसके जरिए कोई भी घर बैठे ही मनमाफिक विशेषज्ञों से उपचार संबंधी परामर्श ले सकता है।

शिफा केयर के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनीष छाबड़ा ने विश्व के अपनी तरह के इस पहले ऐप को लांच करते हुए कहा कि इसके माध्यम से कोई भी मरीज ऑनलाइन चिकित्सकों का चयन करके उनसे अपने उपचार संबंधी परामर्श ले सकता है। ऐप पर 5 सेकंड में चिकित्सक ऑनलाइन हो जाएंगे, जिनमें से मरीज किसी एक का चयन करके उन्हें अपनी तकलीफें बताकर उनसे दवा, ऐहतियात, जांच आदि परामर्श ले सकता है।

छाबड़ा ने कहा कि ऑनलाइन चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध कराने वाला यह दुनिया का अपनी तरह का पहला ऐप है। मरीज को अपनी पहचान के लिए आधार कार्ड को चिकित्सक के समक्ष ऑनलाइन प्रस्तुत करना होगा, इसके तत्काल बाद चिकित्सक अपनी सेवाएं उपलब्ध करा देंगे।

उन्होंने कहा कि इस 'माई हेल्थ माई च्वाइस ऐप' पर 60 से अधिक भारतीय भाषाओं में सेवाएं उपलब्ध होंगी। यह ऐप एक जनवरी से कार्यरत हो जाएगा और इसे बिना शुल्क के डाउनलोड किया जा सकता है। बहुत जल्द पूरी दुनिया के विशेषज्ञ चिकित्सक इससे जुड़ जाएंगे और लोग वैश्विक स्तर के चिकित्सकों की सेवाएं घर बैठे आसानी से ले सकेंगे।

छाबड़ा ने बताया कि उनकी योजना फरवरी-मार्च तक खाड़ी के कुछ देशों में इसके जरिए सेवाएं उपलब्ध कराने की है और वहां से इसके लिए उन्हें आमंत्रण भी मिल चुका है। उन्होंने कहा कि देश में डॉक्टरों की बड़ी कमी है। भारत में 14000 लोगों पर मात्र एक चिकित्सक उपलब्ध है, इसे देखते हुए उम्मीद है कि बड़ी संख्या में लोग इस ऐप आधारित चिकित्सा सेवा का लाभ उठाएंगे।

उन्होंने कहा कि अब तक इस ऐप से 3 हजार चिकित्सक जुड़ चुके हैं और आशा है जल्द ही बड़ी संख्या में और चिकित्सक इस पर पंजीकृत हो जाएंगे। इस मौके पर ट्रांसजेंडर राइट्स एक्टीविस्ट लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी और भारतीय जनता पार्टी के नेता मनीष सिंह भी मौजूद थे। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Congress : बूथ से विचाराधारा तक की चुनौतियों पर कांग्रेस का मंथन, क्या होंगे अहमदाबाद अधिवेशन के मुद्दे

पश्चिम बंगाल में रामनवमी की धूम, हाईअलर्ट के बीच जुलूस और शोभायात्राएं, BJP और TMC के नेता हुए शामिल

Waqf amendment bill को लेकर सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका, जानिए क्या की गई मांग

किसान नेता जगजीत डल्लेवाल ने तोड़ा अनशन, केंद्रीय मंत्री शिवराज ने की थी अपील

भाषा विवाद के बीच PM मोदी का बड़ा बयान, DMK को लेकर कही बड़ी बात, स्टालिन पर कसा तंज

सभी देखें

नवीनतम

इजराइल का गाजा के 50 प्रतिशत हिस्से पर नियंत्रण, फिलिस्तीनी मकानों, कृषि भूमि और बुनियादी ढांचे को तबाह कर दिया

राहुल गांधी ने बताया शेयर बाजार में क्‍यों हो रही गिरावट?

दमोह के फर्जी डॉक्टर मामले में सीएम मोहन यादव सख्त, पुलिस ने दर्ज की FIR, कांग्रेस ने उठाए सवाल

LIVE: बड़ा झटका, पेट्रोल और डीजल के दाम 2 रुपए बढ़े

Waqf Law : सुप्रीम कोर्ट वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं को सूचीबद्ध करने पर करेगा विचार

अगला लेख