ऑपरेशन मैत्री : नेपाल के दर्द की भारतीय दवा

Webdunia
रविवार, 26 अप्रैल 2015 (10:08 IST)
नई दिल्ली। नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप के बाद दुनिया के लगभग सभी देशों ने उसकी ओर मदद का हाथ बढ़ाया है, ऐसे में भारत कैसे पीछे रहता। भारत ने सबसे पहले नेपाल की मदद की और सेना तथा एनडीआरफ के जवानों को जानोमाल बचाने 'ऑपरेशन मैत्री' पर भेज दिया। 
 
भारतीय वायुसेना ने करीब 550 भारतीयों को बाहर निकाला है। राहत एवं बचाव अभियान तेज करते हुए भारत रविवार को वहां 10 विमान और 12 हेलीकॉप्टरों के साथ विशेषज्ञों और उपकरणों को भेज रहा है।
 
5 एम-17 हेलीकॉप्टर रविवार सुबह काठमांडू पहुंच चुके हैं जबकि 3 और पहुंच रहे हैं। इन विमानों में राहत सामग्री है। एनडीआरएफ के डीजी ओपी सिंह ने बताया कि नेपाल में एनडीआरएफ की 7 टीमें तैनात हैं और 3 टीमों को और भेजा जा रहा है। 
 
एयर चीफ मार्शल अरूप राहा ने बताया कि भारतीय प्राधिकारियों ने बहुत तेजी से कार्रवाई की और मुझे लगता है कि जरूरत के समय नेपाल में मानवीय सहायता और राहत अभियानों में मदद करने के लिए भारत में इच्छुक प्रत्येक पक्ष सक्रिय हो गया।
 
उन्होंने कहा कि आज हमने सेना, खासकर उनकी कुछ फील्ड इंजीनियर कंपनियों, रेजीमेंट की ओर से उपकरण लेकर 10 बड़े विमान भेजने की योजना बनाई है। एक विमान जा चुका है और अन्य विमान तैयार हो रहे हैं। अभियान पूरा दिन चलेगा।
 
नेपाल में संकट के समय मदद देने वाला पहला देश भारत आज अपना मिशन तेज कर रहा है। दिन में 8 मालवाहक विमान वहां जाने वाले हैं। इन विमानों के जरिए उपकरण, राहत सामग्री और विशेषज्ञों को नेपाल भेजा जाएगा। सेना की ओर से चिकित्सकीय सहायता भी वहां जाएगी। खोज एवं बचाव मिशन में मदद के लिए कम से कम 12 हेलीकॉप्टर हिमालयी देश भेजे जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि इस विनाशकारी ने भूकंप नेपाल में 1,800 लोगों की जान ले ली और 4,721 लोगों के घायल होने के समाचार हैं। 
 
Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

ट्रंप के दावे पर पीएम मोदी की चुप्पी से कांग्रेस नाराज, पूछा सवाल

प्रधानमंत्री ने लिया माता करणी का आशीर्वाद जहां बांटा जाता है चूहों का भोग लगा प्रसाद, जानिए मंदिर का रोचक इतिहास

CM Helpline: मुख्यमंत्री धामी ने शिकायतकर्ताओं से पूछा आपका काम हुआ कि नहीं?

ट्रांसफॉर्मर से उठी चिंगारी से खाक हुआ पूरा गांव, 200 घर जलकर राख

करणी माता मंदिर पहुंचे पीएम मोदी, जानिए क्यों खास है सरहदी जिले में बना यह मंदिर?