ऑपरेशन मैत्री : नेपाल के दर्द की भारतीय दवा

Webdunia
रविवार, 26 अप्रैल 2015 (10:08 IST)
नई दिल्ली। नेपाल में आए विनाशकारी भूकंप के बाद दुनिया के लगभग सभी देशों ने उसकी ओर मदद का हाथ बढ़ाया है, ऐसे में भारत कैसे पीछे रहता। भारत ने सबसे पहले नेपाल की मदद की और सेना तथा एनडीआरफ के जवानों को जानोमाल बचाने 'ऑपरेशन मैत्री' पर भेज दिया। 
 
भारतीय वायुसेना ने करीब 550 भारतीयों को बाहर निकाला है। राहत एवं बचाव अभियान तेज करते हुए भारत रविवार को वहां 10 विमान और 12 हेलीकॉप्टरों के साथ विशेषज्ञों और उपकरणों को भेज रहा है।
 
5 एम-17 हेलीकॉप्टर रविवार सुबह काठमांडू पहुंच चुके हैं जबकि 3 और पहुंच रहे हैं। इन विमानों में राहत सामग्री है। एनडीआरएफ के डीजी ओपी सिंह ने बताया कि नेपाल में एनडीआरएफ की 7 टीमें तैनात हैं और 3 टीमों को और भेजा जा रहा है। 
 
एयर चीफ मार्शल अरूप राहा ने बताया कि भारतीय प्राधिकारियों ने बहुत तेजी से कार्रवाई की और मुझे लगता है कि जरूरत के समय नेपाल में मानवीय सहायता और राहत अभियानों में मदद करने के लिए भारत में इच्छुक प्रत्येक पक्ष सक्रिय हो गया।
 
उन्होंने कहा कि आज हमने सेना, खासकर उनकी कुछ फील्ड इंजीनियर कंपनियों, रेजीमेंट की ओर से उपकरण लेकर 10 बड़े विमान भेजने की योजना बनाई है। एक विमान जा चुका है और अन्य विमान तैयार हो रहे हैं। अभियान पूरा दिन चलेगा।
 
नेपाल में संकट के समय मदद देने वाला पहला देश भारत आज अपना मिशन तेज कर रहा है। दिन में 8 मालवाहक विमान वहां जाने वाले हैं। इन विमानों के जरिए उपकरण, राहत सामग्री और विशेषज्ञों को नेपाल भेजा जाएगा। सेना की ओर से चिकित्सकीय सहायता भी वहां जाएगी। खोज एवं बचाव मिशन में मदद के लिए कम से कम 12 हेलीकॉप्टर हिमालयी देश भेजे जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि इस विनाशकारी ने भूकंप नेपाल में 1,800 लोगों की जान ले ली और 4,721 लोगों के घायल होने के समाचार हैं। 
 
Show comments

जरूर पढ़ें

क्या आपकी देशभक्ति पैसों के लिए छुट्टी पर है, पहलगाम आतंकी हमले को कैसे भूल गए क्रिकेटर, देशभक्ति दिखाना सिर्फ सेना का काम, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

धर्मांतरण गैंग की शिकार मेरठ की आशा नेगी की कहानी, पढ़िए छांगुर बाबा के राइटहैंड बदर सिद्दीकी ने कैसे फंसाया जाल में

मॉनसून सत्र से पहले डोनाल्ड ट्रंप बढ़ा रहे मोदी सरकार की मुश्किल, मोदीजी, 5 जहाजों का सच क्या है? देश को जानने का हक है

बिग बैंग के कुछ ही क्षणों बाद ब्रह्मांड ने खुद को नष्ट क्यों नहीं कर लिया, सर्न की खोज में सामने आया जवाब

कहीं आपको भी तो नहीं ट्रंप की यह बीमारी, दिल तक खून पहुंचने में दिक्कत, जानिए क्या है लक्षण और इलाज

सभी देखें

नवीनतम

IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह, 24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़

किराना हिल्स पर भारत ने किया था हमला, पाकिस्तान के परमाणु ठिकानों के पास मची थी तबाही, सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा

कैसी है ओडिशा में आग से झुलसी पीड़िता की हालत, अब दिल्ली में होगा इलाज

मिर्जापुर में CRPF जवान से मारपीट, 3 कांवड़िये गिरफ्तार

Sunday Read: सत्ता, सेक्स और साजिश – डोनाल्ड ट्रम्प और कुख्यात यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन की दोस्ती का काला अध्याय