ऑपेरशन सिन्दूर से पहले भारतीय सेना का संस्कृत ट्वीट: "प्रहाराय सन्निहिताः, जयाय प्रशिक्षिताः", जानिए अर्थ

WD Feature Desk
बुधवार, 7 मई 2025 (11:53 IST)
Operation Sindoor: मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने मूलत: आतंकवा‍दी ठिकानों को ही निशाना बनाया। इस हमले में 90 आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है।  भारत ने दावा किया है कि सेना ने पाकिस्तानी सीमा में घुसकर ऑपरेशन सिंदूर चलाया और 90 आतंकवादियों को मार गिराया। उल्लेखनीय है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले में 26 पर्यटकों की मौत हुई थी।

थल सेना के एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पब्लिक इन्फोर्मेशन के एक्स हेंडल से सेना ने रात 1:28 बजे 64 सेकंड का एक वीडियों पोस्ट किया, जिस पर लिखा था “प्रहराय सन्निहिताः, जयाय प्रशिक्षिताः”. यह संक्षिप्त लेकिन शक्तिशाली संदेश तुरंत ही ध्यान आकर्षित करने में सफल रहा और इसने कई लोगों को इसके अर्थ और महत्व के बारे में जानने के लिए उत्सुक कर दिया। आइए, इस ट्वीट के प्रत्येक शब्द का अर्थ समझते हैं:

• प्रहाराय (Prahaaraya): यह शब्द 'प्रहार' से बना है, जिसका अर्थ होता है 'आक्रमण करना', 'प्रहार करना', या 'चोट करना'। 'प्रहाराय' चतुर्थी विभक्ति (चतुर्थी विभक्ति) का एकवचन रूप है, जिसका अर्थ होता है 'प्रहार के लिए', 'आक्रमण के लिए', या 'चोट करने के लिए'। इस संदर्भ में, यह शत्रु पर निर्णायक कार्रवाई करने की तैयारी को दर्शाता है।

• सन्निहिताः (Sannihitaah): यह शब्द 'सन्निहित' से बना है, जिसका अर्थ होता है 'तैयार', 'उपस्थित', 'निकट', या 'आसन्न'। 'सन्निहिताः' प्रथमा विभक्ति (प्रथमा विभक्ति) का बहुवचन रूप है, जो 'तैयार हैं' या 'उपस्थित हैं' का भाव व्यक्त करता है। इस संदर्भ में, यह सेना की हर चुनौती का सामना करने के लिए तत्परता को दर्शाता है।

• जयाय (Jayaaya): यह शब्द 'जय' से बना है, जिसका अर्थ होता है 'विजय', 'जीत', या 'सफलता'। 'जयाय' चतुर्थी विभक्ति (चतुर्थी विभक्ति) का एकवचन रूप है, जिसका अर्थ होता है 'विजय के लिए', 'जीत के लिए', या 'सफलता के लिए'। यह सेना के अंतिम लक्ष्य - विजय प्राप्त करने - की ओर इंगित करता है।

• प्रशिक्षिताः (Prashikshitaah): यह शब्द 'प्रशिक्षित' से बना है, जिसका अर्थ होता है 'ट्रेन किया हुआ', 'अभ्यस्त', या 'कुशल'। 'प्रशिक्षिताः' प्रथमा विभक्ति (प्रथमा विभक्ति) का बहुवचन रूप है, जो 'प्रशिक्षित हैं' या 'कुशल हैं' का भाव व्यक्त करता है। यह सेना के कठोर प्रशिक्षण और युद्ध कौशल में दक्षता को दर्शाता है।

उल्लेखनीय है कि पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले के दो सप्ताह बाद सख्त जवाबी कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किये, जिनमें आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तोएबा और जैश- ए- मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं।

मुरीदके में लश्कर ए तैयबा का ठिकाना और सियालकोट में हिज्बुल मुजाहिदीन के ठिकाने को तबाह कर दिया। यह भी कहा जा रहा है कि सेना ने जैश ए मोहम्मद के ठिकाने को भी तबाह कर दिया है।
ALSO READ: महिला सैन्य अधिकारियों ने बताया पाकिस्तान में कहां, कैसे और किन जगहों पर किया हमला

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1 july rule changes : ATM से लेकर Railway तक 1 जुलाई से होने वाले है 5 बड़े बदलाव, नहीं जानेंगे तो पछताएंगे

अमित शाह की नक्सलियों को खुली चेतावनी, बोले- अब नहीं होगी बातचीत, हथियार छोड़ें, करें आत्मसमर्पण, बता दी आखिरी तारीख

केरल में थाने पहुंचा युवक, कहा- मेरे बैग में नवजात शिशुओं के कंकाल हैं

Hindi row : महाराष्ट्र में भाषा विवाद को लेकर बैकफुट पर फडणवीस सरकार, हिन्दी अनिवार्यता को लेकर CM का बड़ा ऐलान

रूस ने यूक्रेन में मचाई तबाही, दागे 477 ड्रोन और 60 मिसाइल, अमेरिका का F-16 भी हुआ क्षतिग्रस्त

सभी देखें

नवीनतम

शेफाली जरीवाला की मौत को लेकर सच हो गई पारस छाबड़ा की भविष्यवाणी, क्या कुंडली में छुपा था आकस्मिक मौत का कारण?

खिरनी अभयारण्य से बेदखल आदिवासियों को मिला मोहन-शिवराज का साथ, DFO पर गिरी गाज

Manipur: केंद्रीय बलों ने आंतरिक मणिपुर के सांसद को इंफाल घाटी के गांव का दौरा करने से रोका

पीथमपुर में खाक हुआ यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा, 34 दिन तक लगातार जला

नौसेना ने एक मालवाहक जहाज में लगी भीषण आग, भारत ने बाद अपने पोत को मदद के लिए भेजा

अगला लेख