Opposition meeting: बेंगलुरु में 2024 की तैयारी में विपक्ष की आज दूसरी बैठक

Webdunia
सोमवार, 17 जुलाई 2023 (08:06 IST)
Opposition meeting:  भाजपा को 2024 के चुनावों में रोकने के लिए विपक्ष एकजुट होने की कोशिश कर रहा है। इसी क्रम में सोमवार को विपक्ष की दूसरी बैठक होने जा रही है। भाजपा से मुकाबला करने के लिए विपक्षी दल 17 और 18 जुलाई को कर्नाटक के बेंगलुरु में दूसरी बार बैठक करने जा रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभी प्रमुख और छोटे विपक्षी दलों को बेंगलुरु की बैठक में भाग लेने और भाजपा के खिलाफ एकजुट मोर्चा दिखाने के लिए आमंत्रित किया है।

कौन कौन होगा शामिल : कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी पटना मिलन समारोह में अनुपस्थित थीं, इस बार विपक्ष की बैठक में शामिल होंगी। इस बैठक में राहुल गांधी के भी शामिल होने की संभावना है। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को पुष्टि की थी कि वह और टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी बैठक में भाग लेंगे। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार को कहा कि वह भी बैठक में शामिल होंगे। बिहार के सीएम नीतीश कुमार बैठक के लिए बेंगलुरु जाएंगे। तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने भी अपनी मौजूदगी की पुष्टि की है।

बैठक के लिए कम से कम 24 गैर-भाजपा दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, रणदीप सुरजेवाला और राज्य के गृह मंत्री परमेश्वर ने बैठक से पहले तैयारियों का जायजा लिया। विपक्ष की पहली बैठक इसी साल 23 जून को पटना में हुई थी। इसमें 15 दलों की भागीदारी देखी गई थी।

कांग्रेस नेता वेणुगोपाल ने कहा कि 17 जुलाई को अपेक्षाकृत अनौपचारिक रात्रिभोज का आयोजन किया गया है, जिसके बाद अगले दिन मंगलवार को औपचारिक बैठक होगी। 18 जुलाई को विपक्ष 2024 में अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा से मुकाबला करने की अपनी योजनाओं पर विस्तार से रणनीति बनाएगा।

विपक्ष की बैठक की तारीखों की घोषणा करते हुए, कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने कहा था कि पटना में एक बेहद सफल सर्व-विपक्ष बैठक के बाद, हम 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरु में अगली बैठक करेंगे. हम फासीवादी और अलोकतांत्रिक ताकतों को हराने और देश को आगे बढ़ाने के लिए एक साहसिक दृष्टिकोण पेश करने के अपने अटूट संकल्प पर कायम हैं।

आम आदमी पार्टी, बेंगलुरु की बैठक में शामिल होगी, इसके पहले पार्टी ने चेताया था कि अगर कांग्रेस दिल्‍ली अध्‍यादेश पर अपना रुख प्रदर्शित नहीं करती है तो आम आदमी पार्टी, कांग्रेस के साथ किसी भी गठबंधन में शामिल नहीं होगी। बैठक से एक दिन पहले, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, “हम इसका (केंद्र के अध्यादेश) का समर्थन नहीं करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि वे (आप) कल बैठक में शामिल होने जा रहे हैं। अध्यादेश (दिल्ली में सेवाओं के नियंत्रण पर) पर हमारा रुख बिल्कुल स्पष्ट है। हम इसका समर्थन नहीं करने जा रहे हैं.सांसद संजय राउत ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और सांसद संजय राउत बहुत महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेंगे।
Edited by navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

फोटोबाजी के चक्कर में 6 फुट गहरे गड्ढे में गिरे नेताजी, नींव में सीमेंट डालने की कोशिश में फिसला पैर

निमिषा प्रिया के परिजन फांसी टलने से खुश, जिंदा रहने की उम्मीद भी बढ़ी

चीन में जिनपिंग-जयशंकर की मुलाकात पर राहुल गांधी का तंज, विदेश मंत्री चला रहे हैं सर्कस

Samosa, जलेबी जैसे फूड प्रोडक्ट पर चेतावनी लेबल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने नहीं दिया निर्देश, पीआईबी ने बताया सच

मोटापे की फिक्र या फास्‍टफूड माफिया की साजिश, समोसे जलेबी नाश्‍ते पर चेतावनी, पित्‍जा बर्गर क्‍या अमृत है?

सभी देखें

नवीनतम

हरदा में क्षत्रिय हॉस्टल में पुलिस के लाठीचार्ज मामले ने पकड़ा तूल, सीएम ने तलब की पूरी रिपोर्ट

Monsoon Session : 21 जुलाई से शुरू होगा संसद का मानसून सत्र, 8 नए विधेयक पेश करने की तैयारी में सरकार

स्पेन के मैड्रिड में इंवेस्ट इन मध्यप्रदेश बिजनेस फोरम में निवेशकों से बोले CM, MP में आपको मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं

क्या नीतीश कुमार को बिहार का एकनाथ शिंदे बनाना चाहती है भाजपा?

ओडिशा आत्मदाह केस में प्रोफेसर समीर साहू ने छात्रा से कहा था—तुम बच्ची नहीं हो, समझो मैं क्या चाहता हूं

अगला लेख