Opposition meeting: बेंगलुरु में 2024 की तैयारी में विपक्ष की आज दूसरी बैठक

Webdunia
सोमवार, 17 जुलाई 2023 (08:06 IST)
Opposition meeting:  भाजपा को 2024 के चुनावों में रोकने के लिए विपक्ष एकजुट होने की कोशिश कर रहा है। इसी क्रम में सोमवार को विपक्ष की दूसरी बैठक होने जा रही है। भाजपा से मुकाबला करने के लिए विपक्षी दल 17 और 18 जुलाई को कर्नाटक के बेंगलुरु में दूसरी बार बैठक करने जा रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभी प्रमुख और छोटे विपक्षी दलों को बेंगलुरु की बैठक में भाग लेने और भाजपा के खिलाफ एकजुट मोर्चा दिखाने के लिए आमंत्रित किया है।

कौन कौन होगा शामिल : कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी पटना मिलन समारोह में अनुपस्थित थीं, इस बार विपक्ष की बैठक में शामिल होंगी। इस बैठक में राहुल गांधी के भी शामिल होने की संभावना है। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को पुष्टि की थी कि वह और टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी बैठक में भाग लेंगे। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार को कहा कि वह भी बैठक में शामिल होंगे। बिहार के सीएम नीतीश कुमार बैठक के लिए बेंगलुरु जाएंगे। तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने भी अपनी मौजूदगी की पुष्टि की है।

बैठक के लिए कम से कम 24 गैर-भाजपा दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, रणदीप सुरजेवाला और राज्य के गृह मंत्री परमेश्वर ने बैठक से पहले तैयारियों का जायजा लिया। विपक्ष की पहली बैठक इसी साल 23 जून को पटना में हुई थी। इसमें 15 दलों की भागीदारी देखी गई थी।

कांग्रेस नेता वेणुगोपाल ने कहा कि 17 जुलाई को अपेक्षाकृत अनौपचारिक रात्रिभोज का आयोजन किया गया है, जिसके बाद अगले दिन मंगलवार को औपचारिक बैठक होगी। 18 जुलाई को विपक्ष 2024 में अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा से मुकाबला करने की अपनी योजनाओं पर विस्तार से रणनीति बनाएगा।

विपक्ष की बैठक की तारीखों की घोषणा करते हुए, कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने कहा था कि पटना में एक बेहद सफल सर्व-विपक्ष बैठक के बाद, हम 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरु में अगली बैठक करेंगे. हम फासीवादी और अलोकतांत्रिक ताकतों को हराने और देश को आगे बढ़ाने के लिए एक साहसिक दृष्टिकोण पेश करने के अपने अटूट संकल्प पर कायम हैं।

आम आदमी पार्टी, बेंगलुरु की बैठक में शामिल होगी, इसके पहले पार्टी ने चेताया था कि अगर कांग्रेस दिल्‍ली अध्‍यादेश पर अपना रुख प्रदर्शित नहीं करती है तो आम आदमी पार्टी, कांग्रेस के साथ किसी भी गठबंधन में शामिल नहीं होगी। बैठक से एक दिन पहले, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, “हम इसका (केंद्र के अध्यादेश) का समर्थन नहीं करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि वे (आप) कल बैठक में शामिल होने जा रहे हैं। अध्यादेश (दिल्ली में सेवाओं के नियंत्रण पर) पर हमारा रुख बिल्कुल स्पष्ट है। हम इसका समर्थन नहीं करने जा रहे हैं.सांसद संजय राउत ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और सांसद संजय राउत बहुत महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेंगे।
Edited by navin rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

ओपन मैरिज, सेक्‍स की डिमांड, वेश्‍यावृत्ति और अफेयर, ऐसी है 1.3 बिलियन डॉलर के इस हाईप्रोफाइल केस की कहानी

कौन हैं पूर्व IPS शिवदीप लांडे, बिहार में बनाई नई राजनीतिक पार्टी

TMC MPs Clash : रोती नजर आईं महुआ मोइत्रा, गुस्से में ममता बनर्जी, TMC सांसदों की लड़ाई की पूरी कहानी

देशभर में लागू हुआ Waqf कानून, पश्चिम बंगाल में हिंसा, पथराव और आगजनी, पुलिस ने छोड़ी आंसूगैस, लाठीचार्ज

EPFO में खुद जनरेट कर सकते हैं UAN, सरकार की नई सुविधा, बस करना होगा यह काम

सभी देखें

नवीनतम

मस्जिद के वकील वारसी का स्पष्टीकरण, जुमा मस्जिद नाम से गलत बोर्ड भेजा गया

सीएम हेल्‍पलाइन में बढ़ा लोगों का भरोसा, 17 हजार से ज्‍यादा शिकायतें दर्ज, विभागों को क्‍यों नहीं दिख रही लोगों की तकलीफें

CWC में बोले शशि थरूर, कांग्रेस को होना चाहिए आशा और सकारात्मक विमर्श की पार्टी, मतदाताओं का समर्थन फिर से करें हासिल

LIVE: दिल्ली दंगा मामले में कोर्ट पहुंचे कपिल मिश्रा

भारतीय नौसेना की बढ़ेगी ताकत, भारत सरकार ने Rafale M जेट की खरीद को दी मंजूरी

अगला लेख