संसद से सड़क तक विपक्ष का प्रदर्शन, 143 सांसदों के निलंबन का विरोध

Webdunia
गुरुवार, 21 दिसंबर 2023 (11:15 IST)
Opposition protest against MPs suspension : 143 सांसदों के निलंबन के विरोध में विपक्ष सांसदों ने गुरुवार को संसद से विजय चौक तक विरोध मार्च किया। इसमें इंडिया गठबंधन के सभी दल शामिल हुए।
 
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अगुवाई में विपक्षी सांसदों ने संसद भवन से विजय चौक तक पैदल मार्च किया। विपक्षी सांसदों ने एक बड़ा बैनर ले रखा था जिस पर ‘लोकतंत्र बचाओ’ लिखा था।
 
खरगे ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह संसद से जुड़े विषयों पर सदन के बाहर बोल रहे हैं जो विशेषाधिकार हनन का मामला बनता है। उन्होंने कहा कि निलंबन के खिलाफ हमारा प्रदर्शन है। सरकार और मोदी जी यह नहीं चाहते कि सदन चले।
 
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि हम लोकसभा में, संसद की सुरक्षा में सेंध की घटना से जुड़ा विषय उठाना चाहते थे कि यह क्यों हुआ, कैसे हुआ और इसके लिए कौन जिम्मेदार है। हम चाहते थे कि सरकार सदन को इस बारे में बताए। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री दोनों सदन में नहीं आए। वे, सदन में जिन बातों को कहना है, उन्हें बाहर बोल रहे हैं।
 
उन्होंने बताया कि निलंबन के मुद्दे को लेकर विपक्षी नेता शुक्रवार को जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
 
सदन में तख्तियां लहराने और नारे लगाने के आरोप में पिछले कुछ दिनों के भीतर 143 सांसदों को लोकसभा और राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है।
 
विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के सांसद 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में हुई चूक की घटना को लेकर गृह मंत्री अमित शाह से बयान की मांग कर रहे हैं।
 
इस बीच बसपा प्रमुख मायावती ने भी सांसदों के निलंबन को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने उपराष्‍ट्रपति की मिमिक्री को भी अशोभनीय बताया।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

आधे हिन्दू एक झटके में खत्म हो जाएंगे, राजा भैया के बयान पर क्या बोले अयोध्या के संत-महंत

राजौरी में रहस्यमयी बीमारी के 3 और मरीज मिले, कंटेनमेंट जोन घोषित

नाक के नीचे से अपराधी भाग रहे, पुलिस नशेड़ियों से पिट रही, ये क्‍या हो रहा इंदौर पुलिस कमिश्‍नरी में?

अमेरिकी नागरिकता पर बवाल, 22 प्रांतों में ट्रंप पर मुकदमा

पीएम मोदी बोले, चुनाव से डरे आप-दा वाले, हर दिन कर रहे हैं नई घोषणा

सभी देखें

नवीनतम

Weather Update: बदला मौसम का मिजाज, 10 राज्यों में बारिश का अलर्ट, अभी और हाड़ कंपाएगी ठंड

LIVE: जलगांव ट्रेन हादसे में मृतकों की संख्‍या बढ़कर 13 हुई

क्या है घुमावदार पटरियों से जलगांव ट्रेन हादसे का कनेक्शन?

क्या आप्रवासियों के लिए बुरे सपने जैसा है ट्रंप का आना

अनंत सिंह पर जानलेवा हमला, जानिए कैसे बना संन्यासी से बाहुबली

अगला लेख