अदालत ने रद्द किया पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान व अन्य को आरोप मुक्त करने का आदेश

Webdunia
मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023 (22:56 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने कथित दंगे के 12 साल पुराने एक मामले में कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान और 6 अन्य को आरोप मुक्त करने के आदेश को मंगलवार को रद्द कर दिया। विशेष सत्र न्यायाधीश गीतांजलि गोयल ने अक्टूबर 2022 में आरोपियों को आरोप मुक्त करने वाली मजिस्ट्रेट अदालत के आदेश के खिलाफ दायर अपील पर यह आदेश पारित किया।
 
न्यायाधीश ने संबंधित धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने के लिए मामले को वापस मजिस्ट्रेट अदालत में भेज दिया। सत्र न्यायाधीश ने कहा कि सार्वजनिक गवाहों के बयान थे और पुलिस गवाहों के भी बयान थे जिन्हें खारिज नहीं किया जा सकता था, खासकर इसलिए कि पुलिस वाले भी पीड़ित थे।
 
न्यायाधीश ने कहा कि गवाहों के बयानों सहित रिकॉर्ड में मौजूद सामग्री से पता चलता है कि रिकॉर्ड पर पर्याप्त सामग्री थी जिससे प्रथम दृष्टया आरोपियों के खिलाफ अपराध का मामला बनता है। अभियोजन पक्ष के अनुसार खान अपने 150-200 समर्थकों के साथ जामिया नगर थाने पहुंचे और तत्कालीन राज्यसभा सदस्य परवेज हाशमी के खिलाफ नारे लगाने लगे। उनमें से कुछ थाने के अंदर चले गए और पुलिस पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया।
 
जब थाना प्रभारी के कक्ष में शिकायत दर्ज की जा रही थी तो हाशमी अपने कुछ समर्थकों के साथ थाने पहुंचे और उन्हें देखते ही खान के समर्थकों ने हाशमी के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। बाद में भीड़ ने पथराव भी किया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Heatwave In India: भीषण गर्मी से झुलस रहा उत्तर भारत, पारा 50 के पार

मणिशंकर अय्यर ने क्या गलती की, मांगनी पड़ी माफी

नवाज शरीफ की जुबां पर 25 साल बाद आया सच, भारत के साथ यूं किया धोखा

Indore: मुकदमा खारिज किए जाने से नाखुश वादी ने न्यायाधीश की ओर जूतों की माला फेंकी

क्या मोदी सरकार 3.0 में रविवार के दिन छुट्‍टी नहीं रहेगी?

भाई, चाचा की हत्या, मां को निर्वस्त्र किया, न्‍याय के लिए 5 साल लड़ी Dalit युवती की भी मौत, MP में क्‍या हो रहा है?

बिहार में भीषण गर्मी, कई स्कूली छात्र हुए बेहोश, पारा 47 के पार

बिना ड्राइवर दौड़ने लगी पुलिस की स्कार्पियो, सफाईकर्मी को कुचला

हीरो होंडा फ्लाईओवर क्षतिग्रस्त, एहतियात के तौर पर NHAI ने बंद की एक लेन

कर्नाटक के गृहमंत्री बोले- प्रज्वल को लौटने पर हवाई अड्डे से ही गिरफ्तार किया जाएगा

अगला लेख