Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बिहार में 5.76 लाख से ज्‍यादा मतदाता कई क्षेत्रों में पंजीकृत, चुनाव आयोग की जांच में हुआ खुलासा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Over 5.76 lakh voters registered at multiple places in Bihar

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , गुरुवार, 17 जुलाई 2025 (17:24 IST)
Bihar Voter List News : निर्वाचन आयोग (EC) ने बिहार में यह पाया है कि 5.76 लाख से अधिक मतदाता कई स्थानों पर पंजीकृत हैं और 12.55 लाख से अधिक मतदाताओं की संभवतः मृत्यु हो चुकी है। राज्य की मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के जारी रहने के बीच, आधिकारिक आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि बूथ स्तर के अधिकारियों द्वारा घर-घर जाकर किए गए सर्वेक्षण के दौरान लगभग 7.90 करोड़ मतदाताओं में से 35.69 लाख से अधिक मतदाता अपने पते पर नहीं पाए गए।
 
आंकड़ों के अनुसार, 17.37 लाख से अधिक मतदाता संभवतः स्थाई रूप से दूसरे स्थानों पर चले गए हैं। निर्वाचन आयोग ने रेखांकित किया कि आने वाले दिनों में इन आंकड़ों में बदलाव देखने को मिलेगा। आयोग ने 14 जुलाई को कहा था कि बिहार के कुल 7.89 करोड़ मतदाताओं में से 6.60 करोड़ से अधिक या 83.66 प्रतिशत के नाम एक अगस्त को प्रकाशित होने वाली मतदाता सूची के मसौदे में शामिल किए जाएंगे।
सूची में वे सभी मतदाता शामिल होंगे, जिनके फॉर्म समय सीमा तक प्राप्त हो गए हैं। अखबारों में विज्ञापनों और सीधे संपर्क के माध्यम से उन मतदाताओं को सूचित करने के प्रयास किए जा रहे हैं जो अस्थाई रूप से राज्य से बाहर हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे समय पर अपने गणना फॉर्म (ईएफ) भर सकें और उनका नाम मसौदा सूची में भी शामिल हो जाए। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Maharashtra : नासिक में भीषण सड़क हादसा, कार और बाइक की टक्कर में 7 लोगों की मौत