Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जीएसटी को लेकर पी. चिदंबरम ने प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना

Advertiesment
हमें फॉलो करें जीएसटी को लेकर पी. चिदंबरम ने प्रधानमंत्री मोदी पर साधा निशाना
, सोमवार, 25 जून 2018 (16:43 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को ईमानदारी की जीत और ईमानदारी का उत्सव बताए जाने को लेकर पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने उन पर निशाना साधते हुए कहा है कि तो फिर भारतीय जनता पार्टी ने इसका विरोध क्यों किया था और क्यों इसे पांच साल तक रोका?


मोदी ने रविवार को 'मन की बात' में जीएसटी के एक साल पूरा होने का उल्लेख करते हुए कहा था इससे लोगों का 'एक देश एक कर' का सपना पूरा हो गया। उन्होंने जीएसटी को ईमानदारी की जीत और ईमानदारी का उत्सव बताया था, जिसने देश से इंसपेक्टर राज को खत्म कर दिया।

पूर्व वित्तमंत्री ने टि्वटर के जरिए सोमवार को मोदी पर निशाना साधा और कहा यदि जीएसटी 'ईमानदारी की जीत' और 'ईमानदारी का उत्सव' है, तो भाजपा ने इसका विरोध क्यों किया और क्यों इसे पांच साल तक रोका। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री, वित्तमंत्री और कार्यवाहक वित्तमंत्री जीएसटी के कार्यान्वयन में अनगिनत खामियों पर बोलने से क्यों कतरा रहे हैं?

चिदंबरम ने कई ट्वीट किए। उन्होंने लिखा 12 महीने बीतने के बाद भी जीएसटीआर.फार्म दो और जीएसटीआर फार्म तीन को अभी तक अधिसूचित नहीं किया गया। सरकार अस्थाई फार्म जीएसटीआर 3बी को कब तक इस्तेमाल कर सकती है? क्या यह कानूनी रूप से वैध है। उन्होंने कहा कि क्या सरकार को इस बात की जानकारी है कि लाखों व्यापारियों और निर्यातकों पर असर पड़ रहा है, क्योंकि उनका पैसा फंसा हुआ है और जल्दी रिफंड नहीं मिल रहा है।
गौरतलब है कि मोदी सरकार ने पिछले साल एक जुलाई से विभिन्न करों का समावेश कर जीएसटी को लागू किया था। इसके बाद जीएसटी के तहत आने वाली वस्तुओं की कर की दरों में कई बार संशोधन भी किया जा चुका है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Web Viral: चीनी महिला ने जोश में खोया होश, चंद सेकेंडों में चकनाचूर हो गई उसकी 4.5 करोड़ की नई फरारी