पी. चिदंबरम को राहत नहीं, हिरासत 2 सितंबर तक बढ़ी

Webdunia
शुक्रवार, 30 अगस्त 2019 (17:25 IST)
नई दिल्ली। आईएनएक्स मीडिया (INX Media) भ्रष्टाचार मामले में पूर्व वित्‍तमंत्री पी. चिदंबरम (P. Chidambaram) की शुक्रवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी हुई। अदालत ने चिदंबरम की हिरासत अवधि 3 दिन बढ़ाकर 2 सितंबर तक कर दी है। हालांकि सीबीआई ने हिरासत अवधि 5 दिन बढ़ाने का अनुरोध किया था।

खबरों के मुताबिक, अदालत ने पी. चिदंबरम की हिरासत अवधि 3 दिन बढ़ाकर 2 सितंबर तक कर दी है। चिदंबरम ने आईएनएक्स मीडिया मामले में सुप्रीम कोर्ट से 2 सितंबर तक सीबीआई हिरासत में ही रखने का आग्रह किया था। दरअसल चिदंबरम की सीबीआई रिमांड की अवधि आज खत्म हुई है, लिहाजा उन्हें फिर से निचली अदालत में पेश किया गया।
ALSO READ: भरोसा नहीं होता, क्या वाकई पी. चिदंबरम के पास है इतनी संपत्ति
चिदंबरम को 21 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था और अगले दिन उन्हें अदालत में पेश किया गया था। उसके बाद से वह सीबीआई हिरासत में हैं। 21 अगस्त की रात चिदंबरम को गिरफ्तार किए जाने के बाद उनसे 8 दिन हिरासत में पूछताछ की जा चुकी है।

पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम को डर था कि सीबीआई उनकी हिरासत को बढ़ाने पर जोर नहीं देगी और अगर उनका रिमांड नहीं बढ़ाया जाता है, तो फिर उन्हें न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल जाना पड़ सकता था। लिहाजा चिदंबरम ने खुद न्‍यायालय से अर्जी दाखिल कर रिमांड बढ़ाने की पेशकश भी की थी।

उल्‍लेखनीय है कि आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई ने 15 मई 2017 को दर्ज एक प्राथमिकी में आरोप लगाया था कि 2007 में तत्कालीन वित्तमंत्री चिदंबरम के कार्यकाल में आईएनएक्स मीडिया समूह को विदेश से 305 करोड़ का निवेश प्राप्त करने के लिए विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड की मंजूरी देने में अनियमितताएं की गईं। जांच ब्यूरो की प्राथमिकी के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने भी 2017 में मनीलांड्रिंग का मामला दर्ज किया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

जर्मन मीडिया को भारतीय मुसलमान प्रिय हैं, जर्मन मुसलमान अप्रिय

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

Lok Sabha Elections 2024 : दिल्ली की जनसभा में क्यों भावुक हो गए PM मोदी, देश की 140 करोड़ जनता को बताया अपना वारिस

अगला लेख