Pahalgam terrorist attack : पहलगाम आतंकवादी हमले में शामिल लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के 2 आतंकवादियों के जम्मू कश्मीर स्थित घर विस्फोट में नष्ट हो गए। बताया जा रहा है कि जब सुरक्षा बल आतंकियों के घर की तलाशी ले रहे थे, तभी वहां रखे विस्फोटकों में धमाका हुआ और घर मिट्टी में मिल गए।
अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बल लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों आदिल हुसैन थोकर और आसिफ शेख के मकानों में तलाशी ले रहे थे, तभी वहां पहले से रखे विस्फोटकों में विस्फोट हो गया।
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले का निवासी थोकर मंगलवार को पहलगाम में किए गए हमले के मुख्य आरोपियों में शामिल है जबकि पुलवामा जिले के त्राल निवासी शेख के भी हमले की साजिश में शामिल होने का संदेह है।
दक्षिण कश्मीर के त्राल के एक गांव में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान हुए विस्फोट में एक घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को कुछ संदिग्ध वस्तुएं दिखाई दीं।
सूत्रों ने कहा कि संभावित खतरे को भांपते हुए, सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा बलों ने तुरंत पीछे हटना शुरू कर दिया। हालांकि, पीछे हटने के कुछ ही देर बाद एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ, जिससे घर को भारी नुकसान पहुंचा।
उल्लेखनीय है कि पहलगाम की बैसरन घाटी में पर्यटकों पर हुए सबसे बड़े आतंकी हमले में 2 विदेशी आतंकियों समेत 26 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले के बाद एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें ये दोनों आतंकी दिखाई दिए थे। इन हमलों की जिम्मदारी आतंकी संगठन टीआरएफ ने ली है।
edited by : Nrapendra Gupta