रोजेदारों को भी नहीं बख्श रही पाक सेना, भारतीय जवानों का मुंहतोड़ जवाब

सुरेश एस डुग्गर
मंगलवार, 19 मई 2020 (18:15 IST)
जम्मू। पाक सेना राजौरी तथा पुंछ के जुड़वा जिलों के कई सेक्टरों में आवासीय बस्तियों को निशाना बनाकर गोले बरसा रही है। भारतीय पक्ष द्वारा की जा रही जवाबी कार्रवाई में पाक सेना को जबरदस्त क्षति पहुंचने की खबर है।
 
राजौरी में एलओसी से सटे सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की ओर से सुबह से रुक-रुककर गोलाबारी जारी है। शुरुआत में पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय चौकियों को निशाना बनाते हुए हल्की गोलीबारी की, परंतु जब हमारे जवानों ने भी जवाब में गोलीबारी शुरू की तो पाक सैनिकों ने मोर्टार और तोपों से गोले दागने शुरू कर दिए। कुछ मोर्टार तथा गोले एलओसी से सटे रिहायशी इलाकों में भी गिरे।
 
स्थानीय प्रशासन का कहना है कि पाकिस्तानी गोलाबारी के दौरान किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई रिपोर्ट नहीं है। हालांकि एलओसी से सटे रिहायशी इलाकों में रहने वाले लोगों को अलर्ट कर दिया गया है। इससे पहले पाकिस्तानी सैनिकों ने सोमवार रात को पुंछ के गुलपुर सेक्टर में एलओसी पार से गोलाबारी आरंभ की जो मंगलवार  सुबह भी जारी रही थी।
 
ALSO READ: पाक ने की LOC पर भीषण गोलाबारी, भारतीय सेना का मुंहतोड़ जवाब
 
पाक सेना ने गुलपुर सेक्टर के खड़ी-करमाड़ा क्षेत्र में अग्रिम चौकियों व रिहायशी इलाकों को निशाना बनाते हुए रातभर भारी गोलाबारी की। वहीं भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया।

सोमवार देर शाम करीब सात बजे अचानक पाकिस्तानी सेना ने जिले के गुलपुर सेक्टर में भारी गोलाबारी शुरू कर दी थी। इफ्तार की तैयारी कर रहे लोगों ने तुरंत सुरक्षित स्थानों पर पनाह ली थी और गोलाबारी के बीच पानी पीकर इफ्तार किया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी, केन्द्र सरकार ने बढ़ाया डीए

नासिक कुंभ के नाम को लेकर अखाड़ों में मतभेद, जानिए कब शुरू होगा मेला

ATM से अतिरिक्त निकासी पर शुल्क बढ़ा, जानिए कब से लागू होंगे यह charges

यूक्रेन के साथ युद्ध रोकने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पेशकश, NATO को दी चेतावनी

ईद पर मुंबई में विस्फोट और दंगों की चेतावनी, सुरक्षा बढ़ाई गई

सभी देखें

नवीनतम

मस्क ने X को अपनी ही कंपनी XAI को 33 अरब डॉलर में बेचा, जानिए क्यों

ट्रम्प का टैरिफ धमाका: कार बाजार पर संकट, चीन की चेतावनी

ISRO ने उपग्रहों के लिए स्टेशनरी प्लाज्मा थ्रस्टर का 1 हजार घंटे का जीवनकाल परीक्षण सफलतापूर्वक किया पूरा

24 घंटे, 15 झटके, 10 हजार मौतों की आशंका, ये है 200 साल में आए 7.7 तीव्रता वाले भूकंप से तबाही की पूरी कहानी

LIVE: म्यांमार में फिर भूकंप का झटका, 24 घंटे में 15वीं बार हिली धरती

अगला लेख