सावधान! सीमा पर बढ़ी पाक सेना की सरगर्मी...

सुरेश एस डुग्गर
गुरुवार, 4 मई 2017 (12:02 IST)
श्रीनगर। खुफिया सूत्रों से जानकारी हासिल करने वाले अधिकारियों ने गुरुवार को कहा है कि पुंछ सीमा के दूसरी ओर नियंत्रण रेखा पर केजी, गुरुपुर, मंडी, बालाकोटे, मेंधर और मानकोटे क्षेत्र पाक सेना से और अधिक विध्वंसक गतिविधियां चलाने के लिए कहा है और भारी संख्या में सैन्य बलों की तैनाती की है। सुत्रों के अनुसार, सीमा पर भारतीय क्षेत्र में आतंकवादियों ने 15 नए लॉंचिंग पैड बना दिए गए हैं ताकि अधिकाधिक संख्या में सशस्त्र आतंकवादियों को भारत में प्रवेश कराया जा सके।
 
सूत्रों का कहना है कि बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) में शामिल लोगों से कहा गया है कि वे अधिकाधिक संख्या में आईइडीज लगाएं और सीमा के आसपास बनी भारतीय चौकियां पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में फिदायीन हमले करने को कहा गया है। खुफिया सूत्रों का कहना है कि सीमा पर भारतीय क्षेत्र में आतंकवादियों ने 15 नए लॉंचिंग पैड बना दिए गए हैं ताकि अधिकाधिक संख्या में सशस्त्र आतंकवादियों को भारत में प्रवेश कराया जा सके और भारत को अधिकाधिक नुकसान पहुंचाया जा सके।
 
सूत्रों का यह भी कहना है कि आईसी रेजीमेंट के जेसीओ परमजीत सिंह तथा बीएसएफ की 200 वीं बटालियन के हैड कांस्टेबल प्रेम सागर की उस समय हत्या कर दी गई थी और उनके सिर काट लिए गए थे, जब वे केजी सेक्टर में गश्ती ड्‍यूटी पर तैनात थे। इन दोनों की हत्या के बाद इनके सिर को  काट दिया गया था और बैट टीम के सदस्यों ने उनके शरीरों को क्षतविक्षत किया था। वास्तविक नियंत्रण रेखा के आगे के क्षेत्र में शवों को छत विक्षत करने की दूसरी घटना है।
 
सीमाओं पर सेनाकर्मी तैनात हैं और उनका मनोबल बहुत बढ़ा हुआ है। सूत्रों का कहना है कि सीमाओं पर तैनात सैनिकों को सावधान किया गया है और उनसे अधिक सचेत रहने का निर्देश दिया गया है। उनसे कहा गया है कि वे अधिक सक्रिय और चौकस रहें। विशेष रूप से रात के समय पर बहुत सतर्क रहें ताकि सीमा पार की कोशिशों को रोका जा सके।      

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

दुबई-स्पेन यात्रा से मिले 11 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव, CM डॉ. यादव बोले- भोपाल अंदाज में हुआ दौरे का समापन

Russia Ukraine War: डोनाल्ड ट्रंप के 50 दिनों के अल्टीमेटम के बीच आया रूस का बयान, हम शांति के लिए तैयार लेकिन

Delhi : दवा से नहीं मरा तो करंट दे दो, देवर संग मिलकर पत्नी ने की पति की हत्‍या, चैट से हुआ साजिश का भंड़ाफोड़

Maharashtra विधानसभा में रमी खेलते हुए पकड़े गए महाराष्‍ट्र के कृषि मंत्री, वायरल वीडियो के बाद देने लगे सफाई

जल्द ही बच्चों का होगा Biometric Update, UIDAI कर रहा परियोजना पर काम

अगला लेख