पाकिस्तान का सुधरना नामुमकिन, पहले गिड़गिड़ाया फिर दागे भारतीय सीमा में मोर्टार

Webdunia
सोमवार, 21 मई 2018 (14:08 IST)
भारत के पड़ोसी पाकिस्तान से सुधरने की उम्मीद करना ही बेमानी है। क्योंकि वह किसी भी सूरत में अपनी हरकतों से बाज नहीं आएगा। पाक की हरकतों का जब बीएसएफ ने पलटवार करते हुए करारा जवाब दिया तो वह गिड़गिड़ाकर गोलीबारी रोकने की अपील करने लगा। 
 
लेकिन, जब भारत ने गोलीबारी रोक दी तो उसने फिर अपनी हरकतें शुरू कर और 24 घंटे के भीतर ही एक बार फिर गोलीबारी शुरू कर दी। जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात जम्मू-कश्मीर के अरनिया, रामगढ़ और चामलियाल में बीएसएफ चौकियों पर गोलीबारी की।
 
सीमा सुरक्षा बल के एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान की सेना ने सोमवार सुबह करीब सात बजे अरनिया में मोर्टार दागना शुरू कर दिया था। पाकिस्तान सीमा सुरक्षा बल की विक्रम, चिनाज और निकोवाल सीमा चौकियों व अन्य स्थानों को निशाना बनाकर गोलाबारी कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सेना उनको माकूल जबाव दे रही है।
 
पाकिस्तान की सेना की ओर से अरनिया पुलिस थाने पर दागे गये मोर्टार से पिंडी चरकन कलां की दर्शना देवी और मोहिंदर लाल गंभीर रूप से घायल हो गए और एसपीओ गुरचरण सिंह को भी चोटें आई हैं।
 
गौरतलब है कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने जम्मू बीएसएफ फॉर्मेशन को रविवार को फोन कर और गोलीबारी रोकने की अपील की थी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि पाकिस्तानी सेना द्वारा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बिना उकसावे के गोलीबारी और गोलाबारी की गई जिसके बाद उन्हें माकूल जवाब दिया गया। इस पर पाक रेंजर्स ने बीएसएफ से यह अपील की है। 
 
इससे पहले इससे पहले बीएसएफ ने रविवार को 19 सेकंड का एक फुटेज भी जारी किया था, जिसमें सीमा पार स्थित एक पाक बंकर को उड़ाते हुए दिखाया गया था। भारत की इस कार्रवाई में एक पाकिस्तानी चौकी को हुआ नुकसान नजर आया। इस कार्रवाई में पाकिस्तान का एक जवान भी मारा गया था।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

Bihar: बाढ़ से मिलेगी निजात, कोसी मेची अंतरराज्यीय लिंक परियोजना को मिली मंजूरी

ईद पर मुंबई में विस्फोट और दंगों की चेतावनी, सुरक्षा बढ़ाई गई

प्रियंका गांधी का वायनाड में पर्यटन क्षमता बढ़ाने का आह्वान, दीर्घकालिक खाका तैयार करने को कहा

LIVE: म्यांमार से थाईलैंड तक भूकंप से तबाही, क्या बोले पीएम मोदी?

अब तक 636 भारतीय नागरिक अमेरिका से निर्वासित, सरकार ने लोकसभा में दी जानकारी

अगला लेख