जम्मू। पाकिस्तानी सेना जिला पुंछ के शाहपुर केरनी में गोलाबारी कर रही है। करीब पौने 4 बजे शुरू हुई इस गोलाबारी का जवाब भारतीय जवान भी दे रहे हैं। पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय चौकियों व रिहायशी इलाकों को निशाना बनाते हुए अचानक से गोले दागना शुरू कर दिए। चौकियों में पहले से ही मुस्तैदी से तैनात भारतीय जवान इस गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।
वहीं रिहायशी इलाकों में मोटार्र शैल गिरने के साथ ही ग्रामीणों में अफरातफरी का माहौल व्याप्त हो गया। अपनी जान बचाने के लिए लोग सुरक्षित स्थानों पर छिप गए हैं। अभी दोनों ओर से गोलाबारी का सिलसिला जारी है।
पाकिस्तान ने शुक्रवार को भी एक बार फिर नापाक हरकत करते हुए पुंछ जिले के बालाकोट व कृष्णा घाटी तथा बारामुला जिले के उड़ी सेक्टर में अग्रिम चौकियों के साथ ही रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया। सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। हालांकि गोलाबारी में किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन ग्रामीणों में दहशत है।
पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार देर रात करीब 9 बजे बालाकोट और कृष्णा घाटी क्षेत्र में गोलाबारी शुरू की। बालाकोट में जिस वक्त गोलाबारी हो रही थी उस वक्त बैक टू विलेज में शामिल होने के लिए अधिकारी गांव में पहुंचे थे।
अचानक शुरू गोलाबारी से उन्होंने पंचायत भवन में अपने को सुरक्षित किया।
इससे पहले सोमवार को पाकिस्तानी सेना ने 2 घंटे तक जिले के कस्बा और कीरनी में गोले बरसाए थे। उड़ी सेक्टर के सिलिकूट इलाके को निशाना बनाकर शाम सवा 5 बजे से 2 घंटे तक पाकिस्तान ने गोले बरसाए। सेना की 18 मराठालाई ने करारा जवाब दिया।