पहलगाम हमले के बाद खौफ में पाकिस्तान, कश्मीर में आतंकी हमले पर क्या कहा?
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्तानी सेना ने भारत से सटी सीमा पर सुरक्षा सख्त कर दी है।
पाकिस्तान में लोगों को लग रहा है कि भारत ने जिस तरह 2019 में पुलवामा में सीआरपीएफ हमले के बाद बालाकोट में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी, उसी तरह पहलगाम हमले के बाद भी कर सकता है। यही वजह है कि पाकिस्तानी सेना सीमा पर अलर्ट नजर आ रही है। उसके टोही विमान भी सीमा पर गश्त कर रहे हैं।
इस बीच पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक पाकिस्तानी मीडिया चैनल से चर्चा में कहा है कि पहलगाम हमले से पाकिस्तान का कोई लेना देना नहीं है। हम कही भी आतंकवाद का समर्थन नहीं करते हैं।
टीआरएफ ने ली जिम्मेदारी : पहलगाम के बैसरन में पिकनिक मना रहे लोगों पर उस समय कहर टूट पड़ा जब वहां अचानक आए 5 से 6 आतंकियों ने नाम और धर्म पूछकर गोलियां चलानी शुरू कर दी। इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। इस हमले की जिम्मेदारी द रजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है। टीआरएफ का मास्टरमाइंड सज्जाद गुल है, जो पाकिस्तान में बैठकर इसे संचालित करता है।
ALSO READ: कौन है आतंकी संगठन TRF, जिसने ली पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी?
क्या हुआ था बालाकोट में : 14 फरवरी 2019 को पुलवामा हमला हुआ था। उस हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए थे, जो सैन्य बलों पर सीधा हमला था। इसके जवाब में भारत ने 12 दिन बाद 26 फरवरी 2019 को बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। इसमें 300 से अधिक आतंकियों के मारे जाने का दावा किया गया था।
edited by : Nrapendra Gutpa