समझौतों को नहीं मानता पाकिस्‍तान, अब अखनूर में खोला मोर्चा, दो जवान शहीद

सुरेश एस डुग्गर
रविवार, 3 जून 2018 (08:36 IST)
जम्‍मू। पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया गया है। शनिवार रात को अंधेरे का फायदा उठाकर पाकिस्तान की ओर से सीमा पर गोलीबारी की गई, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। हालांकि इस क्रॉस बॉर्डर फायरिंग में बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए।
 
ये क्रॉस फायरिंग जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में हुई। पाक गोलाबारी में दर्जनों पशु भी मारे गए हैं। कई नागरिक भी जख्‍मी हुए हैं जिनकी दशा नाजुक बताई जा रही है। बीसियों मकानों के भी तबाह होने की खबर है। 
 
अब भी पाकिस्तान रेंजर्स की ओर से गोलीबारी जारी है, वे लगातार सीमापार से मोर्टार दाग रहे हैं। भारतीय सुरक्षा बल भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है।
 
पाकिस्तान सीमावर्ती रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर मोर्टार दाग रहा है। पाकिस्तान की इस हरकत को देखकर अखनूर सेक्टर के परगवाल के लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है।
 
याद रहे 29 मई को, भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ जम्मू-कश्मीर में सीमाओं पर युद्धविराम समझौते को पूरी तरह कार्यान्वित करने पर सहमत हुए थे लेकिन इस मौखिक समझौते के तीन दिन के बाद ही पाक सेना ने इस समझौते की धज्जियां उड़ा दी हैं।
 
भारतीय डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान और पाकिस्तान के मेजर जनरल साहिर शमशाद मिर्जा के बीच बातचीत के बाद दोनों सेनाओं ने समान बयान जारी किए थे कि दोनों पक्ष 15 वर्षीय युद्धविराम की समझ को लागू करने पर सहमत हुए थे।
 
दोनों देशों के डीजीएमओ द्वारा एक-दूसरे से बात करने के बाद, सीमावर्ती निवासियों के बीच उत्‍साह था और वे अपने घरों को लौटने लगे थे लेकिन ताजा गोलाबारी ने फिर से उन्‍के कदमों को रोक दिया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन के लिए कौन है जिम्‍मेदार, जलवायु वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब...

बिहार में वोटर लिस्ट विवाद के बीच चुनाव आयोग ने दी बड़ी राहत, बिना दस्तावेज के जमा करा सकेंगे गणना फॉर्म

चीन में बड़े बदलाव की आहट, क्या शी जिनपिंग 12 साल बाद छोड़ने जा रहे सत्ता? ताकत का बंटवारा क्यों कर रहा ड्रैगन का राजा

बिहार में वोटिंग लिस्ट पर बवाल, महुआ मोइत्रा ने सुप्रीम कोर्ट में दी EC के फैसले को चुनौती

ब्राजील पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, कांग्रेस को क्‍यों याद आया 2012 का शिखर सम्मेलन

सभी देखें

नवीनतम

आतंकवादियों के खिलाफ प्रतिबंध लगाने में कोई हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए, ब्रिक्स में बोले PM मोदी

उज्जैन में मुहर्रम के दौरान बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

9 जुलाई से पहले भारत-अमेरिका अंतरिम व्यापार समझौते पर गेंद वाशिंगटन के पाले में

Maharashtra : भाषा विवाद में कूदे दिनेश निरहुआ, ठाकरे बंधुओं को दी यह चेतावनी

बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन के लिए कौन है जिम्‍मेदार, जलवायु वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब...

अगला लेख