Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाकिस्तान बौखलाया, जताई परमाणु युद्ध की आशंका

हमें फॉलो करें पाकिस्तान बौखलाया, जताई परमाणु युद्ध की आशंका
, मंगलवार, 19 दिसंबर 2017 (10:23 IST)
पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नासेर खान जंजुआ ने कहा है कि दक्षिण एशिया में जिस तरह के हालात बन रहे हैं, उसमें परमाणु युद्ध की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
 
अमेरिका की आलोचना करते हुए जंजुआ ने कहा कि वह सीपीईसी (चीन-पाक आर्थिक गलियारा) के विरुद्ध साजिश रच रहा है। पाक को आतंकवाद इसलिए झेलना पड़ रहा है क्योंकि उसने अमेरिका का साथ दिया था। अमेरिका के साथ आने के बाद ही पाक में आतंकवाद ने पैर पसारे।
 
राष्ट्रीय सुरक्षा पर एक सेमिनार में उनका कहना था कि अमेरिका अब भारत की भाषा बोल रहा है। अफगानिस्तान में तालिबान ताकतवर हुआ तो अमेरिका ने उसका ठीकरा पाक के सिर फोड़ दिया, जबकि यह महाशक्ति की अपनी नाकामी रही। वह पाक पर आरोप जड़ता है कि उसका संबंध तालिबान व हक्कानी नेटवर्क से है, जबकि उनका देश लगातार इन ताकतों को जवाब दे रहा है।
 
जंजुआ ने कहा कि कश्मीर मामले में भी अमेरिका भारत का समर्थन कर रहा है। वह पाक पर भारत को तरजीह देता है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोहरे में कहर, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर टकराए आठ वाहन