Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विदेश मंत्री जयशंकर की पाकिस्तान को खरी-खरी, खाली करना होगा PoK, जानिए‍ कितना हिस्सा है पाकिस्तान के पास

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ‍ब्रिटेन में कहा कि कश्मीर मुद्दे का एकमात्र समाधान पीओके की भारत में वापसी है

Advertiesment
हमें फॉलो करें विदेश मंत्री जयशंकर की पाकिस्तान को खरी-खरी, खाली करना होगा PoK, जानिए‍ कितना हिस्सा है पाकिस्तान के पास

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 6 मार्च 2025 (13:23 IST)
Jaishankar on Pakistan occupied Kashmir: भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने परोक्ष रूप से पाकिस्तान को खरी-खरी सुना दी है। उन्होंने कहा कि कश्मीर समस्या का एकमात्र हल यह है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को खाली करना होगा। गौरतलब है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का एरिया 5134 वर्ग मील यानी करीब 13 हजार 296 वर्ग किलोमीटर है। भारत के विदेश मंत्री ने ब्रिटेन में कहा कि कश्मीर समस्या का हल हो जाएगा, हमें उसके चुराए गए हिस्से यानी पीओके की वापसी का इंतजार है।
 
उन्होंने सीधे शब्दों में कहा कि पीओके वाले हिस्से को खाली करने से कश्मीर मुद्दे का समाधान हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि पिछले कई सालों में भाजपा सरकार के मंत्रियों और भाजपा नेताओं ने पीओके को फिर से भारत में मिलाने की बात कही है। ALSO READ: लंदन में जयशंकर की कार के सामने खालिस्तानियों का हंगामा, हमले की कोशिश
 
कितना हिस्सा है पाकिस्तान के पास : दरअसल, भारत के विभाजन और पाकिस्तान के अलग देश बनने के पहले जम्मू और कश्मीर डोगरा रियासत थी और इसके महाराजा हरिसिंह थे। अगस्त 1947 में पाकिस्तान बना और करीब 2 महीने बाद करीब 2.06 लाख वर्ग किलोमीटर में फैली जम्मू और कश्मीर की रियासत भी बंट गई। कहा यह जाता रहा है कि महाराजा हरिसिंह के देरी से लिए गए निर्णय और जवाहरलाल नेहरू के यूएन में जाने से जम्मू और कश्मीर बंट गया। महाराजा हरिसिंह को स्थानीय कमांडर कर्नल मिर्जा हसन खान के विद्रोह का सामना करना पड़ा। खान ने 2 नवंबर 1947 को गिलगित-बाल्टिस्तान की आजादी का ऐलान कर दिया। हालांकि इससे 2 दिन पहले 31 अक्टूबर 1947 को हरिसिंह ने रियासत के भारत में विलय को मंजूरी दे दी थी।
 
पाकिस्तान ने 2009 में बचे हुए पीओके के 2 टुकड़े कर दिए। एक का नाम गिलगित-बाल्टिस्तान रहा, तो दूसरे का नाम 'आजाद कश्मीर'। यह 'आजाद कश्मीर' दरअसल जम्मू का ही एक हिस्सा है। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के पास अनुमानित 5,134 वर्ग मील यानी करीब 13 हजार 296 वर्ग किलोमीटर इलाका है। मुजफ्फराबाद इसकी राजधानी है और इसमें 10 जिले हैं। जबकि, गिलगित बाल्टिस्तान लद्दाख का हिस्सा है। इसमें करीब 28 हजार 174 वर्ग मील यानी करीब 72 हजार 970 वर्ग किलोमीटर इलाका है। गिलगित-बाल्टिस्तान में भी 10 जिले हैं। इसकी राजधानी गिलगित है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ट्रंप पर टिप्पणी करना पड़ा महंगा, न्यूजीलैंड के राजनयिक की गई नौकरी