पाकिस्तानी फायरिंग में बीएसएफ जवान सुशील कुमार शहीद

Webdunia
सोमवार, 24 अक्टूबर 2016 (07:12 IST)
जम्मू। पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास कई सेक्टरों में संघषर्विराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की और गोले दागे, इस गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया, एक छह वर्षीय बच्चे की मौत हो गई और नौ अन्य लोग घायल हो गए।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने आर.एस. पुरा के लालियल गांव में आबादी वाले इलाकों की ओर बिना उकसावे की बेतरतीब गोलीबारी की जिसमें एक छह वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। रातभर चली गोलीबारी में नौ अन्य लोग घायल हो गए। घायलों में से एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।
 
बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'पाकिस्तानी रेंजरों ने (जम्मू जिले में) अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास कई उप सेक्टरों में अग्रिम सीमा चौकियों एवं नागरिक बहुल इलाकों में रात भर अंधाधुंध गोलीबारी की और मोर्टार दागे।' 
 
अधिकारी ने बताया कि जम्मू जिले के आर.एस. पुरा, अरनिया, सुचेतगढ़, कानाचक, परगवाल उप सेक्टरों में लगभग 25 सीमा चौकियों और रहवासी इलाकों में छोटे एवं स्वचालित हथियारों से रात भर गोलीबारी की गई और मोर्टार बम दागे गए। यह सिलसिला अब तक जारी है। अधिकारी ने कहा, 'गोलीबारी एवं गोले दागे जाने से बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया और एक अन्य घायल हो गया।'
 
उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा की निगरानी कर रहे बीएसएफ के जवान इस हमले का करारा जवाब दे रहे हैं। शहीद हुए जवान की पहचान कांस्टेबल सुशील कुमार के रूप में की गई है।
 
उरी में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में लक्षित हमले किए थे। लक्षित हमलों के बाद से पाकिस्तानी सैन्य बलों द्वारा संघषर्विराम का उल्लंघन किए जाने की 40 से अधिक घटनाएं हुई हैं। उरी में हुए आतंकवादी हमले में 19 भारतीय जवान शहीद हो गए थे। (भाषा)
 
 
गौरतलब है कि पिछले तीन दिन से पाकिस्तान लगातार हीरानगर सेक्टर, आरएसपुरा सेक्टर सहित कई सीमावर्ती गांवों में लगातार फायरिंग कर रहा है। 4 दिनों में बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गया। 20 अक्टूबर को गुरनाम सिंह घायल हो गए थे। इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई। 

 
Show comments

जरूर पढ़ें

15000 रुपए खाते में डालेगी मोदी सरकार, कैबिनेट के बड़े फैसले, जानिए क्या है ELI स्कीम और किसे मिलेगा फायदा

सब्सिडी बंद की तो मस्क को अफ्रीका लौटना पड़ेगा, डोनाल्ड ट्रंप ने धमकी

बुरारी मौतें: 7 साल बाद चूंडावत परिवार के बारे में अब भी लोगों में है जिज्ञासा

कौन हैं महाराष्ट्र भाजपा के नए अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण, क्या होंगी उनके लिए चुनौतियां

नारायण मूर्ति से उलट इंफोसिस, कंपनी कर्मचारियों को भेज रही है 9.15 घंटे से ज्यादा काम करने पर हेल्थ अलर्ट

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: हेमंत खंडेलवाल मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष निर्वाचित

वर्चुअल सुनवाई में वकील पी रहा था बीयर, गुस्साए जज साहब ने लिया एक्शन

ठाणे में मराठी न बोलने पर फूड स्टॉल के मालिक से मारपीट, पुलिस ने दर्ज किया मामला

क्या कोरोना वैक्सीन की वजह से हो रही है अचानक मौत, ICMR और AIIMS के अध्ययन में खुला राज

विदेश मंत्रियों के सम्मेलन में 'क्वाड' ने पहलगाम हमले के दोषियों को दंडित करने का किया आह्वान

अगला लेख