पनामा टैक्स लीक: अमिताभ का भी नाम, ऐश्वर्या ने छुपाई पहचान...

Webdunia
सोमवार, 4 अप्रैल 2016 (14:22 IST)
पनामा स्थित कानूनी फर्म मोसेक फोंसेका के दस्तावेज लीक होने से टैक्स स्वर्ग में अपना धन छिपाने वाले नामचीन भारतीयों में बॉलीवुड के शहंशाह और उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम भी शामिल है।
मोजेक फोंसेका (एमएफ) के दस्तावेजों के मुताबिक ऐश्वर्या राय बच्चन और उनके माता-पिता-भाई ने टैक्स छिपाने के लिए अपना धन टैक्स स्वर्ग देश पनामा में ब्रिटिश वर्जिन आईलैंड में लगाया और कम से कम तीन साल तक वे कंपनी का हिस्सा रहे। अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने यह खुलासा किया है।

टैक्स लीक : दुनिया का सबसे बड़ा खुलासा, कई दिग्गज लपेटे में
 
पुतिन, नवाज और शी जिनफिंग की काली कमाई का खुलासा
 
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, अमिताभ बच्चन को चार कंपनियों का डायरेक्टर नियुक्त किया गया था, जिनमें से तीन बहामास में थीं। इन कंपनियों की आधिकारिक तौर पर कैपिटल 5 हजार से 50 हजार डॉलर के बीच में थी, लेकिन ये कंपनिया उन शिप्स का कारोबार कर रही थीं, जिनकी कीमत करोड़ों में थी। लिस्ट में ऐश्वर्या का भी नाम है। ऐश्वर्या को पहले एक कंपनी का डायरेक्टर नियुक्त किया गया था, बाद में उन्हें कंपनी का शेयर होल्डर घोषित कर दिया गया।
 
पहचान छुपाने के लिए छोटा किया नाम : 18 जून 2005 को कंपनी में ऐश्वर्या का दर्जा शेयरहोल्डर का कर दिया गया। 5 जुलाई 2005 को एमएफ के एक स्टाफ को मिले एक निर्देश के अनुसार 'एक शेयरहोल्डर ने अपने नाम मिस ऐश्वर्या राय को पहचान छुपाने के लिए ए. राय करने की गुजारिश की है। इसे सभी निदेशकों और शेयरहोल्डरों की अनुमति प्राप्त है। रिकॉर्ड बताते हैं कि ऐश्वर्या ने अभिेषेक बच्चन से शादी करने के एक साल बाद यानी 2008 में यह कंपनी समाप्त कर दी।
 
कैसे हुआ खुलासा : पनामा स्थित कानूनी फर्म मोसेक फोंसेका के 1.10 करोड़ दस्तावेज लीक हो गए हैं। इनसे पता चला है कि वहां 500 से ज्यादा भारतीयों के खाते हैं। यही नहीं, दुनिया के 12 देशों के मौजूदा या पूर्व राष्ट्र प्रमुखों के नाम भी खातेदारों की सूची में हैं। सबसे बड़ा नाम पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का है।
 
मोसेक फोंसेका के 1977 से लेकर 2015 तक के दस्तावेज लीक हुए हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि वहां के खातों में जमा पैसा कालाधन है या नहीं? जांच की जा रही है कि क्या यह पैसा टैक्स से बचाने के लिए वहां जमा किया गया था?
Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

अब वे हमारे साथ नहीं, शशि थरूर को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के बयान ने मचाई हलचल, क्या होने वाली है CWC से छुट्टी

सड़क हादसों में 6 कांवड़ियों की मौत, 20 अन्य घायल

Air India crash: AAIB ने अनुभवी पायलट आरएस संधू को हादसे की जांच में विशेषज्ञ के रूप में शामिल किया

दुबई-स्पेन यात्रा से मिले 11 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव, CM डॉ. यादव बोले- भोपाली अंदाज में हुआ दौरे का समापन

Russia Ukraine War: डोनाल्ड ट्रंप के 50 दिनों के अल्टीमेटम के बीच आया रूस का बयान, हम शांति के लिए तैयार लेकिन