Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कश्मीर में आतंकी हमलों से नेताओं में दहशत, एक सप्ताह में 3 सरपंचों की हत्‍या

हमें फॉलो करें कश्मीर में आतंकी हमलों से नेताओं में दहशत, एक सप्ताह में 3 सरपंचों की हत्‍या

सुरेश एस डुग्गर

, शनिवार, 12 मार्च 2022 (19:24 IST)
जम्मू। आतंकियों के ताबड़तोड़ हमलों में एक सप्ताह में 3 पंचायत प्रतिनिधियों की मौत के बाद कश्मीर के राजनीतिज्ञों में दहशत का माहौल है। हालांकि यह सच है कि राजनीति से जुड़े लोगों पर आतंकियों के हमले कोई नए नहीं हैं, बल्कि पिछले 32 सालों से वे आतंकियों के प्रमुख निशाने पर हैं।

कुलगाम जिले के अडूरा गांव में शुक्रवार की शाम आतंकियों ने एक सरपंच के घर पर हमला कर उनकी हत्या कर दी। आतंकियों ने पास से गोली मारी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया।

शब्बीर की पत्नी भी अडूरा के वार्ड तीन से पंच हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया, लेकिन आतंकियों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा। आतंकी इस महीने अब तक तीन पंचायत प्रतिनिधियों की हत्या कर चुके हैं।

यह सच है कि आतंकवाद की शुरुआत से ही राजनेता आतंकियों की हिट लिस्ट पर हैं। यह इसी से स्पष्ट होता है कि पिछले 32 सालों के आतंकवाद के दौर के दौरान सरकारी तौर पर आतंकियों ने 1200 के करीब राजनीति से सीधे जुड़े हुए नेताओें को मौत के घाट उतारा है। इनमें ब्लाक स्तर से लेकर मंत्री और विधायक स्तर तक के नेता शामिल रहे हैं। हालांकि वे मुख्यमंत्री या उप मुख्यमंत्री तक नहीं पहुंच पाए लेकिन ऐसी बहुतेरी कोशिशें उनके द्वारा जरूर की गई हैं।

तत्कालीन राज्य में विधानसभा चुनावों के दौरान सबसे ज्यादा राजनीतिज्ञों को निशाना बनाया गया है। इसे आंकड़े भी स्पष्ट करते हैं। वर्ष 1996 के विधानसभा चुनावों में अगर आतंकी 75 से अधिक राजनीतिज्ञों और पार्टी कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतारने में कामयाब रहे थे तो वर्ष 2002 के विधानसभा चुनाव उससे अधिक खूनी साबित हुए थे जब 87 राजनीतिज्ञ मारे गए थे।

प्रदेश में जब-जब पंचायत चुनाव करवाए जाने की चर्चा होती रही है तब-तब आतंकी भी अपनी मांद से बाहर निकलकर नेताओं को निशाना बनाते रहे हैं। इसके लिए उन्हें सीमा पार से दहशत मचाने के निर्देश दिए जाते रहे हैं। हालांकि बड़े स्तर के नेताओं को तो जबरदस्त सिक्यूरिटी दी जाती रही है पर निचले और मझौले स्तर के नेताओं को चुनाव प्रचार के लिए बाहर निकलने में हमेशा खतरा महसूस होता रहा है, ऐसी चिंताएं प्रकट की जाती रही हैं।

ऐसा भी नहीं था कि बीच के वर्षों में आतंकी खामोश रहे हों बल्कि जब भी उन्हें मौका मिलता वे लोगों में दहशत फैलाने के इरादे से राजनीतिज्ञों को जरूर निशाना बनाते रहे थे। अगर वर्ष 1989 से लेकर वर्ष 2005 तक के आंकड़े लें तो 1989 और 1993 में आतंकियों ने किसी भी राजनीतिज्ञ की हत्या नहीं की और बाकी के वर्षों में यह आंकड़ा 8 से लेकर 87 तक गया है। इस प्रकार इन सालों में आतंकियों ने कुल 1200 राजनीतिज्ञों को मौत के घाट उतार दिया।

अगर वर्ष 2008 का रिकार्ड देंखें तो आतंकियों ने 16 के करीब कोशिशें राजनीतिज्ञों को निशाना बनाने की अंजाम दी थीं। इनमें से वे कइयों में कामयाब भी रहे थे। चौंकाने वाली बात वर्ष 2008 की इन कोशिशों की यह थी कि यह लोकतांत्रिक सरकार के सत्ता में रहते हुए अंजाम दी गई थीं, जिस कारण जनता में जो दहशत फैली वह अभी तक कायम है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यूक्रेन पर रूस ने मचाई तबाही, अब तक 810 मिसाइलें दागी, मस्जिद भी चपेट में