पनीरसेल्वम का दावा, अम्मा की आत्मा से की बात

Webdunia
मंगलवार, 7 फ़रवरी 2017 (23:03 IST)
चेन्नई। तमिलनाडु की राजनीति में नया मोड़ आ गया जब मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे चुके पनीरसेल्वम ने दावा किया है कि उन्होंने अम्मा की आत्मा से बात की है। उन्होंने कहा कि शशिकला गुट उन पर दबाव बना रहा है। पनीरसेल्वम ने कहा कि जयललिता जब अस्पताल में थीं तो उन्होंने मुझे मुख्यमंत्री पद संभालने को कहा था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उसी को बनना चाहिए जो पार्टी और सरकार दोनों की सुरक्षा कर सके, फिर चाहे वह मैं ना होउं। पनीरसेल्वम ने कहा कि अम्मा की आत्मा ने मुझे संदेश दिया है कि सच सबके सामने लाऊं। पनीरसेल्वम ने कहा कि उन्होंने धमकी के कारण मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया है। 
ओ. पनीरसेल्वम ने आज तब सभी को हैरान कर दिया जब वे जयललिता के समाधिस्थल पर अकेले ध्यान लगाकर बैठ गए। दो दिन पहले ही पनीरसेल्वम ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर पार्टी प्रमुख वीके शशिकला के इस पद पर आसीन होने का मार्ग प्रशस्त कर दिया था।

सफेद कमीज एवं धोती पहने पनीरसेल्वम समाधिस्थल के भीतर फर्श पर परंपरागत ध्यान की मुद्रा पर बैठ गए। पनीरसेल्वम ने कहा कि कार्यकर्ता चाहें तो इस्तीफा वापस ले सकते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि शशिकला गुट उन पर दबाव बना रहा है।  
 
वहां करीब 40 मिनट तक बैठे रहने के बाद उन्होंने अपनी आंखें खोली और आंसू पोछे। पनीरसेल्वम ने इसके बाद सम्मान में हाथ जोड़ा और वहां से जाने से पहले प्रार्थना की। पनीरसेल्वम रात करीब नौ बजे समाधिस्थल पर पहुंचे और वहां ध्यान में बैठने से पहले पुष्पांजलि अर्पित की। जब वे ध्यान में बैठे थे उनकी सुरक्षा में कुछ व्यक्ति सादे कपड़ों में खड़े थे। पनीरसेल्वम के ध्यान में बैठे होने की खबर फैलने के साथ ही वहां भीड़ जुटनी शुरू हो गई।

Show comments

जरूर पढ़ें

Pok पर हमला कोई रोक नहीं सकता, आतंकी ट्रेनिंग कैंप तबाह करने का भारतीय सेना का प्लान तैयार, LoC पर खौफ

मोदी सरकार के मुरीद हुए राहुल गांधी, जातीय जनगणना के फैसले पर क्या बोले

बिहार चुनाव से पहले मोदी सरकार का बड़ा दांव, कराएगी जाति जनगणना, वैष्णव बोले- कांग्रेस ने फायदे के लिए किया सर्वे

786 पाकिस्तानी भारत से गए, 1465 भारतीय पाकिस्तान से स्वदेश लौटे

हिंदू हो या मुसलमान और मेरे सामने पति को मार दिया, राहुल से लिपटकर रो पड़ीं मृतक की पत्नी

सभी देखें

नवीनतम

एमपी के गुना जिले में डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, 4 लोगों की मौत

पाकिस्तानी भालाफेंक खिलाड़ी अरशद नदीम का इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ब्लॉक

बीबीएमबी हरियाणा को पानी छोड़ेगा, मुख्यमंत्री मान बोले- पंजाब के अधिकारों पर डाका बर्दाश्त नहीं

NIA रिकॉर्ड करेगी तहव्वुर राणा की आवाज, लिखावट के नमूने

मुसलमानों और कश्मीरी छात्रों पर हमले से सपा सांसद अंसारी नाराज, दिया बड़ा बयान

अगला लेख