नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने इंडिया गेट लॉन में पराक्रम पर्व का आयोजन किया है जिसमें आम लोगों को सर्जिकल स्ट्राइक 'सेल्फी वॉल', बोफोर्स तोप और हथियारों की झलक देखने को मिल रही है।
सरकार 28 से 30 सितंबर तक 'पराक्रम पर्व' मना रही है। बड़ी संख्या में लोग देश के शौर्य और साहस से जुड़े साजो-सामान को देखने पहुंच रहे हैं। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को किया था। यह आयोजन 2016 में हुई सर्जिकल स्ट्राइक के 2 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में किया जा रहा है।
प्रदर्शनी देखने पहुंचे छात्र नवाज खान (18) ने कहा कि प्रदर्शनी बेहद दिलचस्प है, क्योंकि कुछ बेहतरीन हथियार दिखाए गए हैं। लोगों को रॉकेट लॉन्चर की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दे रहे सेना के जवान ने बताया कि बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शनी में आ रहे हैं और रक्षा बलों के बारे में जानने को इच्छुक हैं। (भाषा)