Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

संसद के शीतकालीन सत्र का पहला दिन...

हमें फॉलो करें संसद के शीतकालीन सत्र का पहला दिन...
नई दिल्ली , शुक्रवार, 15 दिसंबर 2017 (09:26 IST)
नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र शुक्रवार सुबह 11 बजे शुरू हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर नए मंत्रियों का परिचय सदन से कराया। यह सत्र 5 जनवरी तक चलेगा। संसद से जुड़ी हर जानकारी... 
* राज्यसभा की कार्यवाही 2.30 बजे तक स्थगित। 
* कांग्रेस का हंगामा, मनमोहन से माफी मांगें पीएम मोदी। 
* राज्यसभा में विपक्ष का भारी हंगामा, कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित। 
* शरद यादव और अली अनवर की राज्यसभा सदस्यता रद्द। 
* लोकसभा की कार्यवाही तीन वर्तमान और सात पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के बाद दिनभर के लिए स्थगित।
* प्रधानमंत्री ने लोकसभा से नए सदस्यों का परिचय कराया। 
* लोकसभा और राज्यसभा में संसद का सत्र शुरू। 
* मोदी बोले, संसद में सकारात्मक बहस होने की उम्मीद। 
* मुझे उम्मीद है कि संसद के सत्र से देश को लाभ होगा : मोदी
* संसद पहुंचे नरेंद्र मोदी। 
* अमित शाह संसद भवन पहुंचे। राज्यसभा में अमित शाह का आज पहला दिन। 
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सत्र शुरू होने से पहले एक सर्वदलीय बैठक बुलाई थी।
* इस बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनावों को एक साथ करवाने की जरूरत पर भी बल दिया।
* प्रधानमंत्री मोदी ने अपील की कि विपक्ष सदन को ठीक से चलाने में मदद करे। 
* इस सत्र से पहले कांग्रेस ने इस बात पर जोर दिया कि गुजरात चुनाव अभियान के दौरान अपने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर हमला करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को माफी मांगनी चाहिए।
* कांग्रेस शीतकालीन सत्र में हुई देरी से पहले से ही नाराज है। वह जीएसटी और नोटबंदी जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी कर चुकी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मोदी सरकार के लिए एक और खुशखबर, नोटबंदी से शानदार लाभ...