Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जब सांसद ने सदन में 'गे पार्टनर' से पूछा, मुझसे शादी करोगे?

Advertiesment
हमें फॉलो करें जब सांसद ने सदन में 'गे पार्टनर' से पूछा, मुझसे शादी करोगे?
, सोमवार, 4 दिसंबर 2017 (22:59 IST)
भारत में जब भी संसद का सत्र चल रहा होता है तो वहां पर हंगामे और कानफोंडू शोर के अलावा कुछ सुनाई नहीं देता। बहुत कम मौके आते हैं, जब किसी मुद्दे पर शांति से सार्थक बहस होती है...दूसरे देशों में भी पार्लियामेंट में कुर्सी फेंकने से लेकर घूंसे चलाने के दृश्य सामने आए हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की संसद में संसदीय बहस के दौरान जो कुछ हुआ, वो चौंकाने वाला ही नहीं बल्कि हैरान करने वाला था। 
 
ऑस्ट्रेलिया की संसद में संसदीय बहस के दौरान टिम विल्सन नाम के सांसद ने एक अजीबोगरीब  प्रस्ताव रख दिया, जिसने पूरी संसद को चौंका दिया। असल में सांसद महोदय ने सदन की ही गैलरी में मौजूद अपने 'गे पार्टनर' रेयान बॉलगर को प्रपोज कर डाला था कि क्या तुम मुझसे शादी करोगे? किसी ने उम्मीद नहीं रखी थी कि सांसद टिम विल्सन बहस के दौरान कुछ इस तरह से प्रपोज करेंगे? 

सांसदों को अधिक हैरानी तो उस समय और हुई, जब सदन गैलरी में मौजूद विल्सन के गे पार्टनर रेयान बॉलगर ने भी इस शादी का प्रस्ताव सहर्ष स्वीकार कर लिया। शादी की स्वीकारोक्ति के बाद सांसद टिम विल्सन की तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा, बल्कि संसद में मौजूद सभी लोगों के चेहरों पर खुशी देखते ही बनती थी।
दुनिया की किसी भी संसद के इतिहास में ऐसा प्रसंग पहली बार देखने को मिला, जब‍ किसी सांसद ने पूरे सदन में किसी शख्स के सामने शादी का प्रस्ताव रखा हो। इस पूरे वाकिए का वीडियो वायरल होते ही ऑस्ट्रेलियाई सांसद टिम विल्सन सुर्खियों में आ गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई सांसदों को उस वक्त का इंतजार  है, जब उनके हाथों में टिम विल्सन और गे पार्टनर रेयान बॉलगर की शादी का कार्ड होगा...

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

द‍.अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया घोषित, बुमराह और पार्थिव शामिल