संसद का ऐतिहासिक दिन, 3 विधेयक पारित

Webdunia
शुक्रवार, 4 अगस्त 2017 (19:41 IST)
नई दिल्ली। संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने शुक्रवार को कहा कि 3 अगस्त का दिन संसदीय इतिहास का एक यादगार दिन बन गया है। इस दिन लोकसभा ने कार्यसूची में दर्ज 3 विधेयकों पर चर्चा की और उन्हें पारित भी किया।
 
सदन में प्रश्नकाल के बाद शून्यकाल के स्थान पर 'भारतीय पेट्रोलियम एवं ऊर्जा संस्थान विधेयक 2017' पर पहले चर्चा कराने की उनकी अपील पर कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से उठाई गई आपत्ति पर उन्होंने कहा कि सदन का कामकाज निबटाने में सभी दलों के सहयोग के लिए वह आभारी हैं। उनके सहयोग का ही नतीजा है कि गुरुवार को 3 अगस्त को सदन का पूरा कामाकाज निबटाया गया। 3 विधेयकों पर चर्चा हुई और उन्हें पारित किया गया। संसदीय इतिहास का यह यादगार दिन बन गया है।
 
उन्होंने कहा कि वह शुक्रवार को भी विपक्ष से ऐसे ही सहयोग की अपेक्षा रखते हैं और इसलिए चाहते हैं कि शून्यकाल के पहले पेट्रोलियम और ऊर्जा संस्थान विधेयक जैसे महत्वपूर्ण विधेयक पर चर्चा हो जाए। हालांकि उन्होंने खड़गे की मांग पर अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के इस निर्देश से सहमति जताई कि सरकार भविष्य में इस प्रकार शून्यकाल को स्थगित कर कोई प्रस्ताव या विधेयक चर्चा के लिए लाने से बचेगी।
 
इससे पहले खड़गे ने शून्य काल के स्थान पर विधेयक पर चर्चा शुरु कराए जाने का यह कहते हुए विरोध किया कि गुरुवार को भी सदन में शून्यकाल नहीं हुआ था। बार बार ऐसा करना संसदीय परंपराओं के खिलाफ है। (वार्ता)
Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

कौन है कन्हैया कुमार को थप्पड़ मारने वाला शख्स? वीडियो जारी कर कहा- सिखा दिया सबक?

Air India Express के विमान को आपात स्थिति में तिरुचिरापल्ली में उतारा

सैलून जाए बिना ऐसे करें अपना हेयरस्टाइल चेंज, जानें ये 5 सिंपल टिप्स

मालेगांव में CM योगी बोले, कांग्रेस के अंदर औरंगजेब की आत्मा

किर्गिस्तान में दंगे, भारतीय दूतावास की छात्रों को चेतावनी

अगला लेख