राहुल गांधी के खिलाफ FIR, देशभर में कांग्रेस का प्रदर्शन, संसद में धक्का-मुक्की मामले से जुड़े 10 अपडेट

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024 (00:51 IST)
parliament scuffle row 10 big updates points  : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज FIR के खिलाफ कांग्रेस आज देशभर के सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करेगी। बाबा साहेब बीआर आंबेडकर के कथित अपमान को लेकर संसद परिसर में विपक्ष और राजग के सांसदों के बीच हुई धक्का मुक्की में पूर्व मंत्री सारंगी और राजपूत घायल हो गए। भाजपा ने राहुल गांधी पर वरिष्ठ सदस्य सारंगी को धक्का देने का आरोप लगाया। हालांकि कांग्रेस नेता ने इस आरोप को खारिज कर दिया। मामले से जुड़े 10 अपडेट
 
1. राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ पुलिस को एक शिकायत देकर उन पर संसद परिसर में ‘‘धक्का-मुक्की’’ के दौरान ‘‘शारीरिक हमला और उकसावे’’ में शामिल होने का आरोप लगाया। इसके साथ ही भाजपा ने हत्या के प्रयास और अन्य आरोपों के तहत राहुल गांधी को अभ्यारोपित करने की मांग की थी। भाजपा नेता अनुराग ठाकुर, बांसुरी स्वराज और हेमांग जोशी संसद मार्ग थाने पहुंचे और पुलिस को शिकायत सौंपी।
 
2. इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला : एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि राहुल गांधी के खिलाफ संसद मार्ग थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 117 (स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना), 115 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 125 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने का कार्य), 131 (आपराधिक बल प्रयोग), 351 (आपराधिक धमकी) और 3(5) (सामान्य इरादा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। अधिकारी ने कहा कि पुलिस मामले के सिलसिले में पूछताछ के लिए गांधी को बुला सकती है।
3. कड़ी स्वास्थ्य निगरानी में दोनों सांसद : ‘धक्का-मुक्की’ के कारण सिर में चोट लगने के बाद राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में भर्ती कराए गए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दोनों सांसद अभी गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में हैं और उनके स्वास्थ्य पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। चिकित्सकों ने यह जानकारी दी। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शुक्ला ने कहा कि ओडिशा के प्रताप चंद्र सारंगी (69) और उत्तर प्रदेश के मुकेश राजपूत को सिर में चोट लगने के कारण संसद से अस्पताल लाया गया था।
 
उन्होंने शाम के समय घायलों की स्थिति पर अद्यतन जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। उनके रक्तचाप के स्तर को नियंत्रण में लाया गया है और चिकित्सकों की एक टीम उनकी स्थिति पर नजर रख रही है।’’ डॉ. शुक्ला के अनुसार, जब सारंगी को अस्पताल लाया गया तो उसके शरीर से बहुत अधिक खून बह रहा था।
ALSO READ: बीआर आंबेडकर पर शाह की टिप्पणी से मैं हैरान हूं : ममता बनर्जी
4. सांरगी के सिर में लगे टांके : चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि उनके माथे पर गहरा घाव था और टांके लगाने पड़े। जब उन्हें लाया गया तो उनका रक्तचाप का स्तर बहुत अधिक था और घबराहट भी थी। डॉ. शुक्ला ने कहा, ‘‘राजपूत के सिर में भी चोट लगी जिसके तुरंत बाद वे बेहोश हो गए। हालांकि, जब सांसद को अस्पताल लाया गया तो वे होश में थे। उनका रक्तचाप स्तर भी बढ़ गया था।’’ चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि दोनों सांसदों को दवाएं दी गई हैं, जबकि सिर के सीटी स्कैन और हृदय परीक्षण जैसी जांच की जा रहीं हैं। चिकित्सक ने कहा कि वे दोनों आईसीयू में हैं और हम उन्हें स्थिर करने के प्रयास कर रहे हैं। 
ALSO READ: भाजपा सांसदों का हेल्थ अपडेट, सारंगी सिर में टांके आए, राजपूत का BP हाई
5. संसद में जमकर हंगामा : राज्यसभा में नेता सदन जेपी नड्डा और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर संसद के प्रवेश द्वार पर महिला भाजपा सांसदों के खिलाफ बल प्रयोग करने का आरोप लगाया, जिसके बाद हंगामे के चलते उच्च सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। लोकसभा में भी इस मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। इसके बाद पूरे दिन सदन नहीं चल पाया।
 
6. महिला सांसद ने लगाए आरोप : नगालैंड की बीजेपी सदस्य फान्गनॉन कोन्याक ने आरोप लगाया कि वह जब संसद के मकर द्वार के पास अन्य सांसदों के साथ प्रदर्शन कर रही थीं तभी लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी उनके समीप आ गये और उन पर चिल्लाने लगे। कोन्याक ने आसन की अनुमति से अपनी बात रखी और यह आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वह इस घटना को बहुत ही दुखी मन से बयान कर रही हैं। सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन में व्यवस्था बनाने की कोशिश करते हुए कहा कि वह भाजपा की शिकायत पर गौर कर रहे हैं।
 
7. राहुल नहीं दे सकते धक्का : जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का बचाव करते हुए कहा कि गांधी ने संसद परिसर में सत्तारूढ़ पार्टी के दो सदस्यों को धक्का दिया। अब्दुल्ला ने कहा कि बुरा या अशिष्ट होना राहुल गांधी के स्वभाव में नहीं है। अब्दुल्ला ने कहा कि मैं राहुल गांधी को जानता हूं। वह किसी को धक्का नहीं देंगे; वह ऐसे व्यक्ति नहीं हैं जो किसी के साथ बुरा व्यवहार करें या अशिष्ट व्यवहार करें... सांसद तो क्या, वह सड़क पर चलते किसी व्यक्ति को भी धक्का नहीं दे सकते।
 
8. प्रदर्शन नहीं करने के निर्देश : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों के बीच धक्का-मुक्की की घटना के बाद सख्‍त निर्देश दिया कि कोई भी राजनीतिक दल, सांसद और सांसदों का समूह संसद के किसी भी द्वार पर प्रदर्शन नहीं कर सकते।  
ALSO READ: Phangnon Konyak : कौन हैं फान्गॉन कोन्याक, जिन्होंने राहुल गांधी पर लगाए हैं गंभीर आरोप
9. नेता प्रतिपक्ष रहने का अधिकार नहीं : कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने मैंने सांसदों और विधायकों के व्यवहार और आचरण को देखा है। लेकिन आज जो संसद में हुआ उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। अशालीन, अशोभनीय और गुंडागर्दी से भरा व्यवहार किया गया। जिसकी सभ्य समाज कल्पना भी नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि उनके जैसा व्यक्ति नेता प्रतिपक्ष के पद पर रहने के लायक नहीं है।
  
10. ध्यान भटका रही भाजपा : राहुल गांधी ने भाजपा पर गृह मंत्री अमित शाह के डॉ बी आर आंबेडकर संबंधित बयान के मुद्दे से ध्यान भटकाने के प्रयास करने का आरोप लगाया और कहा कि शाह को माफी मांगनी चाहिए एवं इस्तीफा देना चाहिए। उन्होंने यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह आरोप भी लगाया कि भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सोच संविधान और बाबासाहेब आंबेडकर के खिलाफ है। उन्होंने कहा, "भाजपा और आरएसएस की सोच संविधान और आंबेडकर विरोधी है। ये लोग आंबेडकर की स्मृति और योगदान को मिटाना चाहते हैं।" गांधी ने दावा किया कि संसद परिसर में हुआ, वो शाह के बयान से ध्यान भटकाने के लिए किया गया। कांग्रेस नेता ने कहा कि गृह मंत्री को मांगनी चाहिए और उन्हें इस्तीफा देना चाहिए। इनपुट भाषा Edited by : Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

48MP का AI कैमरे के साथ iPhone 16e को टक्कर देने आया Google का सस्ता स्मार्टफोन

Toll Tax को लेकर नितिन गडकरी ने दी Good News, बताया क्या है अगला प्लान

CM ने नागपुर हिंसा का ठीकरा फिल्म छावा पर फोड़ा, शिवसेना के मुखपत्र सामना में दावा

दिशा सालियान मौत की खुली फाइल, आदित्‍य ठाकरे क्‍यों हुए बेचैन, क्‍या एफआईआर होगी?

राजस्थान के बाद मध्यप्रदेश में भी उठी कोचिंग संस्थानों पर नकेल कसने की मांग

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: आज संसद में पास होगा बजट, भाजपा और कांग्रेस ने जारी किया व्हिप

सौरभ राजपूत हत्याकांड : मृतक की मां का दावा- पोती कह रही थी पापा ड्रम में हैं...

Pune Bus Accident : बस चालक ने लगाई थी आग, इस बात से था नाराज, पुलिस ने किया दावा

शीना बोरा हत्याकांड : CBI ने आरोपी इंद्राणी मुखर्जी की बेटी को बनाया गवाह

UP में महिला का अपहरण, गैंगरेप के बाद हत्या, लापरवाही के आरोप में 7 पुलिसकर्मी सस्‍पैंड

अगला लेख